Loading...
अभी-अभी:

फर्जी चेक देकर डीजल खरीद कर बेचने के मामले में ठग को क्राईम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

image

Aug 4, 2018

निशा मशीह - करोड़ रुपये का फर्जी चेक देकर डीजल खरीदकर बेचने के मामले में एक ठग को रायगढ़ क्राईम ब्रांच की टीम ने रायगढ़ से गिरफ्तार किया है पकड़ा गया ठग उड़ीसा सहित जिले के रायगढ़ सहित कोरबा तथा अन्य जिलों में भी इसी प्रकार की वारदात को अंजाम देते हुए करोड़ो की ठगी करते आ रहा था पकड़े गए ठग से क्राईम ब्रांच की टीम ने चैकबुक के अलावा लगभग 3 लाख रूपए जब्त किए है और यह ठग 6 महीने से पुलिस को चकमा देते आ रहा था।

यह ठग पहले भी चढ़ चुका है पुलिस के हत्थे

इसके खिलाफ पुसौर थाने में इसी प्रकार की ठगी संबंधी मामला दर्ज था और इसका एक साथी संजय अग्रवाल पहले से पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है पकडा गया ठग यशवंत डनसेना विडिओ इस बात को मानता है बैंक में खाता खुलवाने के बाद चैकबुक एलाट करवाने के बाद बैंक एकाउंट में पैसे नही होने के बाबजूद ठगी की वारदात को अंजाम देना शुरू किया था उडीसा के झारसुगड़ा रायगढ़ जिले के खरसिया, पुसौर वं कोरबा के कई इलाकों में चैक काटकर डीजल खरीदता है और उसे नगद लेकर दूसरे ट्रांसपोर्टर को बेच कर मोटी रकम कमाता था।

इसके खिलाफ लगभग 15 मामले दर्ज

पकड़े गए इस शातिर ठग के मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके खिलाफ लगभग 15 मामले दर्ज हैं और अलग-अलग मामलों में इसकी तलाश जारी थी क्राईम ब्रांच की टीम ने इसे आज रायगढ़ से गिरफ्तार किया है और पूछताछ करके अन्य ठगी का खुलासा करने में लगी है उन्होंने बताया कि बैंक में पैसा नही होनें के बावजूद चैक काटकर डीजल खरीदने में इसने करोड़ रूपए की ठगी को अंजाम दिया है।