Loading...
अभी-अभी:

दुर्घटना में मृत सिपाही की पार्थिव देह को आज रात करीब 1 बजे पुलिस विभाग ने दी सम्मान से विदाई

image

Aug 4, 2018

कुशाल कुमार : नेशनल हाईवे पर केसला ब्लॉक मुख्यालय और केसला बाजार के बीच एक दुर्घटना में मृत सिपाही की पार्थिव देह को आज रात करीब 1 बजे पुलिस विभाग ने सम्मान से विदाई दी। इससे पहले होशंगाबाद और बैतूल के पुलिस अधीक्षक ने पुष्प चक्र अर्पित किए। होशंगाबाद और बैतूल जिले के पुलिस कर्मियों ने भी पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर सलामी दी। सिपाही सौरभ शर्मा के परिजन रात 12:10 पर केरल एक्सप्रेस से इटारसी आकर इटारसी थाने पहुंचे। पुलिस वाहन से पार्थिक देह के साथ यहां से बैतूल के पुलिस अफसर और जवानों को परिजनों के साथ रात करीब 1 बजे रवाना किया।

गमगीन था पुलिस का हरेक कर्मचारी
आधी रात को पुलिस थाने का माहौल काफी गमगीन था। विभागीय साथी के अचानक इस तरह चले जाने से हरेक वर्दीधारी गमगीन था। ताबूत में रखी सौरभ शर्मा की पार्थिव देह के अंतिम दर्शन करने जब उसके परिजन पहुंचे तो उनका बुरा हाल था। सौरभ का छोटा भाई अपने भाई की याद कर करके बिलख-बिलख कर रो रहा था तो उसके मामा चेहरा देखकर खुद को संभाल नहीं सके और गिर पड़े। हालांकि पास खड़े पुलिस कर्मियों ने संभाला। करीब एक घंटे काफी गमगीन माहौल था। इटारसी थाने का सारा स्टाफ शांत था और अपने विभागीय साथी के जाने से दुखी था।

यह दुख की घड़ी है, हमने एक जवान खोया है
मीडिया से बातचीत में एसपी अरविंद सक्सेना ने कहा कि यह दुख की घड़ी है, हमने एक जवान खोया है। शहीद का दर्जा देने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पुलिस मुख्यालय का निर्णय होता है, परीक्षण के बाद जैसा भी होगा, पुलिस मुख्यालय करेगा। हमने जवान के परिजनों के साथ पार्थिक देह को सम्मान के साथ विदाई दी है। बैतूल एसपी डीआर तेनिवार ने बताया कि सौरभ शर्मा 3 अप्रैल 2017 को ट्रेनिंग के बाद बैतूल में पदस्थ हुआ था। सौरभ घर का बड़ा था, एक छोटा भाई और माता पिता हैं। आज वह पुलिस लाइन के अपने साथी पुलिस कर्मियों के साथ तीन मुलजिम को लेकर इटारसी पेशी पर आ रहा था। केसला के पास एक मुलजिम को उल्टी की शिकायत हुई तो मुलजिम को पुलिस वाहन से नीचे उतारा। इस बीच मुलजिम ने पानी मांगा तो सौरभ शर्मा वाहन के पीछे से निकलकर रोड की दूसरी तरफ पानी लेने जाने लगा, इस बीच इटारसी तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी। आज उसकी पार्थिक देह को सम्मानपूर्वक उसके गृह नगर मुरैना के लिए रवाना किया है।

ऐसा था पूरा घटनाक्रम
उल्लेखनीय है कि आज सुबह बैतूल लाइन के आरक्षक सौरभ शर्मा 23 वर्ष केसला में ट्रक के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गयी। यह सिपाही बैतूल से एक मुलजिम को पेशी पर लेकर इटारसी आ रहा था कि इस बीच मुलजिम की तबीयत खराब हुई और उल्टी आने पर उसने पानी की मांग की। सिपाही ने सड़क के साइड में पुलिस वाहन रुकवाकर जैसे ही नीचे उतरा तो एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सौरभ ट्रक के अगले पहिये में फंसकर करीब 20 फिट घिसटते हुआ गया। वह मुरैना के अम्बाह तहसील के रहने वाले थे जो वर्तमान में पुलिस लाइन बैतूल में पदस्थ थे।

ये थे पुलिस वाहन में 
मुलजिम को पेशी पर ला रहे पुलिस वाहन में सौरभ के अलावा सहायक उपनिरीक्षक देवेन्द्र दीक्षित, चालक सुखराम पवार, हेड कांस्टेबल परवेज अंसारी और सौरभ शर्मा थे। केसला के शीतला माता मंदिर के पास मुजलिम मोहन शर्मा को उल्टी होने की शिकायत के चलते पुलिस वाहन को रोका था। उसी वक्त यह हादसा हो गया। उस वक्त एसडीओपी अनिल शर्मा केसला थाने में ही थे। केसला सीईओ दिलीप कुमार ने थाने आकर जैसे ही सूचना दी, वे एसओ कंचन सिंह ठाकुर, एएसआई केएन रजक और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और शव को अस्पताल भेजने की सारी व्यवस्था करायी। सूचना के बाद एसपी अरविंद सक्सेना ने भी इटारसी आकर हादसे की जानकारी ली। केसला पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।