Loading...
अभी-अभी:

क्राइम ब्रांच की टीम ने अलग-अलग बैंकों से 24 एटीएम के साथ अन्य सामग्री की बरामद

image

Nov 3, 2018

हेमंत शर्मा : विभिन्न बैंको से धोखाधड़ी कर रकम निकालने वाला अंतरराज्यीय गिरोह शुक्रवार को राजधानी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। राजधानी से विभिन्न बैंको से लगातार फर्जी तरीके से रकम आहरण करने कि शिकायते आ रही थी जिसकों संज्ञान में लेते हुए राजधानी पुलिस ने पतासाजी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

राजधानी पुलिस ने जुनैद खान पिता जान मोहम्मद 23 और जमशेद खान पिता जाकिर खान 28 साल दोनों शातिर बदमाश हरियाणा के निवासी होना बताया। क्राइम ब्रांच की टीम ने शातिर बदमाशों से अलग-अलग बैंकों से 24 एटीएम के साथ अन्य सामग्री बरामद कर गिरफ्तार कर, आरोपियों पर पुलिस भारतीय दंड विधान की कानूनी धाराएं लगाकर कार्रवाई की जा रही है। 

एटीएम से धोखाधड़ी कर रकम निकालने वाले शातिर बदमास एसबीआई बैक का निशाना बनाते थे प्रार्थी चंद्रकांत नाग ने थाना मौदहापारा में शिकायत किया था वह एसबीआई बैक के सविर्स मैनेजर के पद पर कार्यरत है। भारतीय स्टेट बैंक के कचहरी शाखा से विभिन्न तिथियों में 38000, 40000 और 36000 रकम निकाली गई थी जो कि तीन किस्तों में कुल मिला कर 114000 रुपए का आरोपियों ने चूना लगाया। आए दिन बैक से धोखाधड़ी से निकाली जा रही रकम को लेकर राजधानी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गंभीरता से लेते हुए, एटीएम में लगे सीसीटीव्ही के फुटेज को खंगलना शुरु किया। जिसमें दो संदिग्ध आरोपी खड़े दिखे, जिन्हे शंका से आधार पर गिरफ्तार क्राइम ब्रांच ने पूछताछ किया तो आरोपियों ने एटीएम से धोखाधडी से रकम निकलने की घटना का स्वीकार्य कर लिया।

क्राइम ब्रांच के द्वारा सख्ती से  की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक व्यक्ती एटीएम से रकम निकलतका था, जब रकम निकलने लगे तो दूसरा जल्दी से स्वीच बंद कर देता था। जिससे संबंधित बैक में न पैसा कटने का मैसेज नहीं जाता था नही पैसा निकलने की रशीद निकलती थी शातिर आरोपियों ने बताया कि पैसा निकलने के बाद भी बैक में रकम आहरण नहीं करने का आवेदन कर उक्त बैंक के द्वारा रकम के लिए क्लेम करते थे। 

बैंक अधिकारियों के द्वारा रकम को स्थानांतरित कर दी जाती थी साथ ही एक बैंक अधिकारियों को एक बैंक से दूसरे बैंक में पडताल व पूछताछ के लिए ज्यादा समय लग जाता था जिसका फायदा शातिर बदमाश उठाते थे बैंक के एटीएम से पैसा निकालने का तरीका शातिरों के द्वारा यूट्यूब के एक वीडियों के द्वारा सीखे थे जिसका प्रक्टिकल कर शातिर बदमाशों के द्वारा बैंक से रकम निकाल कर चूना लगाते थे क्राइम ब्रांच की टीम ने शातिर बदमाशों से अलग-अलग बैंक के 24 एटीएम के साथ अन्य सामग्री बरामद की गई।