Loading...
अभी-अभी:

डांस छत्तीसगढ़ डांस की विनर बनी नैनिका

image

Dec 22, 2016

रायपुर। डांस छत्तीसगढ़ डांस प्रतियोगिता का खिताब ओडिशा के झारसुगड़ा की रहने वाली नैनिका ने जीता। बालीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर टैरेंस लुइस के हाथों पुरस्कार मिलते ही नैनिका खुशी से चहक उठी। फर्स्ट रनर अप भिलाई के प्रदीप गुप्ता और सेकंड रनर अप भिलाई के ही नीलकंठ राव रहे। पुरस्कार देने के बाद टैरेंस लुइस ने तीनों विजेताओं को अपनी एकेडमी में एक साल का एक लाख रुपए का कोर्स फ्री में करवाने की घोषणा की और तीनों को जल्द से जल्द मुंबई का टिकट कटाकर आने को कहा।

छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के सौजन्य से आयोजित वीआईपी रोड के एक होटल परिसर में ग्रेंड फिनाले में पहुंचे प्रतिभागियों का परफार्म देखने के लिए लोग कड़कड़ाती ठंड में भी जमे रहे। विजेताओं को टैरेंस लुइस के अलावा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, मंत्री केदार कश्यप, रामसेवक पैकरा, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, छत्तीसगढ़ी फिल्म स्टॉर अनुज शर्मा ने भी एलईडी व अन्य पुरस्कार बांटे।

ग्रेंड फिनाले में 13 प्रतिभागियों ने परफार्म दी। इनमें से 6 प्रतिभागियों को दोबारा मौका दिया गया और इसके बाद विजेताओं का चयन किया गया। अंतिम छह में नितेश राय रायपुर, जयेन्द्र कुमार भिलाई, चंद्रकांता भिलाई, प्रदीप गुप्ता भिलाई, नीलकंठ राव भिलाई और नैनिका झारसुगड़ा पहुंची।

छत्तीसगढ़ में टैलेंट की कमी नहीं, हिम्मत ना हारें - टैरेंस लुइस

ग्रेंड फिनाले में प्रतिभागियों को जज करने पहुंचे टैरेंस लुइस ने कहा कि छत्तीसगढ़ में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। यदि उनकी प्रतिभा को निखारा जाए तो वे भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। यहां के कुछ युवा अति प्रतिभाशाली हैं, बस उन्हें मौका मिलने की जरूरत है। युवा पूरे जोशोखरोस के साथ जुटे रहें और कभी हिम्मत ना हारें। शुरुआत में असफलता हाथ लगेगी लेकिन फिर कांफिडेंस बढ़ते ही बुलंदियों को छू सकते हैं।

कड़कड़ाती ठंड पर टैरेंस चुटकी लेने से नहीं चूके। पुरस्कार के दौरान जब सभी कांप रहे थे तब अतिथियों को आयोजकों ने शॉल देकर सम्मानित किया। इस पर टैरेंस ने कहा कि मंत्रीजी कह रहे हैं कि यदि एक घंटे पहले शॉल देते तो ठंड से नहीं कांपना पड़ता। ऐसे में संचालन कर रहीं मुंबई से ही आई उद्घोषिका ने कहा कि 'सही पकड़े हैं'।

रायपुर के दर्शकों ने खूब सपोर्ट किया - नैनिका

विजेता नैनिका ने नईदुनिया से कहा कि परफार्म के दौरान रायपुर के लोगों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया और मेरे परफार्म पर तालियां बजाकर मेरा हौसला बढ़ाया। 9वीं कक्षा में पढ़ रही नैनिका पिछले नौ साल से अपने गुरु देवाजंन बोस से डांस का प्रशिक्षण ले रही हैं। रायपुर के ग्रेंड फिनाले के लिए वे दो महीने से कड़ी मेहनत कर रहीं थीं। भिलाई के सेकंड रनर अप नीलकंठ का कहना है कि वे 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं लेकिन डांस के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। भले ही वे विनर नहीं बन पाए लेकिन सेकंड रनर अप बनकर वे खुश हैं।