Loading...
अभी-अभी:

यूपी सरकार ने 17 पिछड़ी जातियों को एससी में किया शामिल

image

Dec 22, 2016

लखनऊ। यूपी में चुनाव की तारीखों की कभी भी घोषणा हो सकती है और इससे पहले मुख्‍यमंत्री अखिलेश चुनाव ने बड़ा दांव खेला है। गुरुवार को हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक में सरकार ने उस प्रस्‍ताव पर मुहर लगा दी जिसके तहत 17 पिछड़ी जातियों को दलित में शामिल कर लिया गया है।

मुख्‍यमंत्री ने इस प्रस्‍ताव पर मुहर लगाई है जिसके बाद अब कहार, केवट, मल्‍लाह, निषाद, कुम्‍हार, बिंद और प्रजापति जैसी 17 ओबीसी की जातियों को एससी में शामिल कर लिया गया है। इसके बाद अब इन जातियों के लोगों को भी प्रदेश में एससी को मिलने वाली सुविधाएं और आरक्षण का लाभ मिल सकेगा। इससे पहले केंद्र ने इस प्रस्‍ताव को नामंजूर कर दिया था। केंद्र सरकार ने अप्रैल में कहा था कि इस प्रस्ताव को देश के महापंजीयक (आरजीआइ) ने नामंजूर कर दिया है और वह आरजीआइ के निर्णय के खिलाफ फैसला लेने की स्थिति में नहीं है।