Loading...
अभी-अभी:

धमतरी: सदर बाज़ार चौड़ीकरण की प्रक्रिया फिर से अटकी, मार्ग में अतिक्रमण का पता लगाने नापजोख की कार्यवाई शुरू

image

Mar 3, 2019

लोकेश साहू : धमतरी ज़िला बनने के बाद से सदर बाज़ार चौड़ीकरण का मसला अब तक रुका पड़ा है, कई बार नापजोख और सीमांकन के बाद भी परिणाम शून्य ही रहा, लेकिन कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर एक बार फिर से सदर चौडीकरण की फ़ाइल खुल चुकी है। मार्ग में अतिक्रमण का पता लगाने नापजोख की कार्यवाई की जा रही है।

ग़ौरतलब है कि धमतरी शहर का सदर बाज़ार मार्ग काफी संकरा हो गया है, आए दिन इस मार्ग में ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है, जिसके कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाज़ार के व्यापारियों को भी आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। काफ़ी लंबे समय से शहर के नागरिक और व्यापारी सदर बाज़ार चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक उनके हाथ सिर्फ मायूसी ही लगी।

इस मसले में कुछ सफेदपोशों के हस्तक्षेप की भी खबरें शहर के चौक चौराहों पर अक्सर सुनाई देती रही है जिनके मकान और व्यावसायिक संस्थान सदर मार्ग में आते हैं। हालांकि पूर्व के कलेक्टरों द्वारा पहले कई बार सीमांकन कराया जा चुका है। बावजूद सदर मार्ग चौड़ीकरण नही होने से शहर के नागरिक काफी आक्रोशित नज़र आने लगे हैं। अब जबकि राज्य में नई सरकार बैठ चुकी है। धमतरी ज़िले में भी नए ज़िलाधीश आ चुके हैं ऐसे में लोगों को थोड़ी उम्मीद की किरण नज़र आने लगी है कि अब शायद सदर बाज़ार चौड़ीकरण की कार्यवाही पूरी हो जाए।