Loading...
अभी-अभी:

जिलाध्यक्ष ने लॉकडाउन के कारण फंसे ड्राइवरों और कंडेक्टर्स को करवाया भोजन

image

Mar 26, 2020

रायपुरः शहर के खमतराई क्षेत्र में 80 ड्राइवरों और कंडेक्टर्स जिनके पास खाने की व्यवस्था नहीं थी। लॉकडाउन के कारण वे सभी खमतराई क्षेत्र में ही फंसे हुए थे। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने पुलिस—प्रशासन को साथ लेकर सभी को भोजन उपलब्ध करवा कर उनके शहर के लिए रवाना किया।

धूप में काम कर रहे नगर निगम के सफ़ाई कर्मचारियों को पानी और बिस्किट बांटे

इसके साथ ही धूप में काम कर रहे नगर निगम के सफ़ाई कर्मचारियों को पानी और बिस्किट उपलब्ध कराया। अमित फेसबुक पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि 'यक़ीन मानिए पुलिस अभी बहुत ही ज़्यादा काम कर रही है, अपनी पूरी ज़िम्मेदारी के साथ। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकले और शासन—प्रशासन का साथ दें। हम अपना काम, अपनी सेवा, नियम, अनुमति, व्यवस्था, अनुशासन को मद्देनज़र रखते हुए कर रहे है। ज़रूरत पड़ने पर हर प्रकार की सेवा करने को हम तैयार हैं।