Loading...
अभी-अभी:

परकीपाली गांव को जिला प्रशासन द्वारा किया गया सील बंद कर सेनेटाइज

image

Mar 26, 2020

महासमुंदः जिले के बागबाहरा ब्लॉक के परकीपाली गांव को जिला प्रशासन द्वारा सील बंद कर सेनेटाइज किया जा रहा है। जिला प्रशासन को जानकारी मिली थी कि गांव का एक व्यक्ति जो ड्राईवर है वह रायपुर में कोरोना पॉजिटिव को विमानतल से घर तक छोड़ा था। इसके बाद राजधानी में कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई। ड्राइवर रायपुर के डंगनिया इलाके में किराए के मकान में रहता था। यहां से वह ग्राम परकीपाली आ गया।

सभी संदिग्धों के सैंपल लेकर रात्रि में ही रायपुर भेजा

ड्राइवर के गांव में रहने की जानकारी जिला प्रशासन को मिली। इसके बाद बुधवार रात से ही गांव को सील कर दिया गया है। पूरे गांव को सेनेटराइज किया जा रहा है। परिवार के कुल 5 सदस्यों जिसमें ड्राइवर की पत्नी, दो बच्चे, एक नाती हैं को उनके ही घर पर ही अलग-अलग कमरे में रखा गया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने पूरे गांव को निगरानी में रखा है। बताया गया कि जिला चिकित्सा विभाग ने कल रात्रि में ही सभी संदिग्धों के सैंपल लेकर रात्रि में ही रायपुर भेज दिया है।