Feb 7, 2019
टुकेश्वर लोधी - आरंग के ग्राम पंचायत कोसरंगी में पूर्व कार्यवाहक सरपंच पुन्नी दास और सचिव प्रवीणचंद यदु द्वारा स्वच्छ भारत मिशन में तहत बनाये जाने वाले शौचालयों में गड़बड़ी करते हुए लाखों रुपयों का गबन कर लिया गया महज 6 महीनों के लिए कार्यवाहक सरपंच बनाई गई पुन्नी दास पर ग्रामवासियों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पंचायत सचिव के साथ मिलकर पहले तो लोगों को अपने खर्च पर शौचालय बनाने कहा और जब लोगों ने अपने खर्च पर शौचालय बना लिए तो उन्हें 12 हजार की जगह महज 4-5 हजार रुपए देकर बाकी पैसे गबन कर लिए गए।
26 शौचालयों की राशि का भी किया गया गबन
इतना ही नहीं 26 शौचालयों का निर्माण किए बिना उन्हें पूर्ण दिखाकर उनकी लागत राशि गबन कर ली गई ग्रामवासियों के निवास पर शौचालय बनाने नियुक्त किए गए ठेकेदारों को भी लाखों रुपए भुगतान किया जाना बताकर राशि आहरण किया गया लेकिन ठेकेदारों को भुगतान न कर सरपंच-सचिव द्वारा संबंधित राशि गबन कर ली गई मामले की शिकायत जनपद पंचायत आरंग में किए जाने पर पिछले दिनों सीईओ के निर्देश पर जनपद के वरिष्ठ करारोपण अधिकारी द्वारा जांच की गई जिन्होंने प्रारंभिक तौर पर शिकायत सही पाए जाने की पुष्टि करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु जाँच प्रतिवेदन उच्चाधिकारियों को प्रेषित किए जाने की जानकारी दी गई है।