Loading...
अभी-अभी:

बिलाईगढ़ः सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में टाइम पर नहीं पहुंचे डॉक्टर, मरीज होते रहे परेशान

image

Jun 13, 2019

अखिल मानिकपुरी- समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में सुबह से मरीजों का आना जाना चालू हो जाता है, लेकिन जिसकी ड्यूटी लगी रहती है, वह डॉक्टर टाइम में नहीं पहुंचते जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आज अस्पताल में नायब तहसीलदार ने निरीक्षण किया जिसमें 30 मरीज का रजिस्टर में पर्ची कट चुका था और 10 बज चुका था लेकिन अभी तक ड्यूटी में लगे डॉक्टर का कोई अता-पता नहीं था। जिसके बाद नायब तहसीलदार ने अपने उच्च अधिकारी को इस बात से अवगत कराया है।

20 दिन की नन्ही सी बीमार बच्ची को लेकर परिजन डॉक्टर का कर रहे इंतजार

एक 20 दिन की नन्ही सी बच्ची को सर्दी और बुखार हो गया और इसका इलाज कराने इनके परिजन रानीगढ़ से समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलाईगढ़ लाये है, लेकिन डॉक्टर ही नहीं आये। परिजन उनका 2 घटने से इंतजार कर रहे। ऐसे ही लगभग 30 मरीज डॉक्टर के इंतजार में बैठे है, लेकिन डॉक्टरों को इन सब की जिंदगी का कोई ख्याल ही नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां के डॉक्टर हमेशा देर से ही आते हैं। ज्ञात हो कि 20 दिन पहले भी एसडीएम, तहसीलदार की टीम ने अस्पताल में औचक निरीक्षक किया था जिसमें डॉक्टर सहित 15 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये थे। जिसकी जांच प्रतिवेदन बलौदाबाजार कलेक्टर को दिया गया था। जिला बलौदाबाजार कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने गंभीरता लेते हुये सभी डॉक्टर और कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था, लेकिन आज महज 20 दिन भी नहीं गुजरे, डॉक्टर और कर्मचारी फिर से अनुपस्थित रहे। अब देखने वाली बात होगी कि खबर चलने के बाद क्या कार्रवाई होती है। नायब तहसीलदार ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश में हमेशा अस्पताल का निरीक्षण किया जाता है और अनुपस्थित डॉक्टरों के ऊपर कार्यवाही की जाती है, और आगे भी की जायेगी।