Loading...
अभी-अभी:

धमतरीः नशे की हालत में पुलिस आरक्षक ने जमकर किया हंगामा

image

Jul 4, 2019

लोकेश साहू- धमतरी शहर में मंगलवार की रात शराब के नशे में धुत, एक पुलिस आरक्षक ने जमकर हंगामा मचाया है। पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट करने के बाद उसे कोतवाली थाना लाया गया, लेकिन शराबी आरक्षक ने थाने में भी जमकर हंगामा मचाते हुए पुलिसकर्मियों से अभद्र व्यवहार किया। बताया जा रहा है कि दुर्ग जिले के सुपेला थाना में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक शराब के नशे में धुत होकर मंगलवार की रात धमतरी शहर के एक पेट्रोल पंप में पहुँचा था। जहां उसने वाहन में पेट्रोल डलवाने के बाद कार्ड स्वैप किया। तीन बार कार्ड स्वेप करने के बाद भी जब पेट्रोल पंप कर्मचारी को रुपए नहीं मिले। तब कर्मचारी ने आरक्षक से नगद रुपये की मांग की। इतने में ही आरक्षक आग बबूला हो गया और पुलिस होने का रौब दिखाते हुए कर्मचारी से गाली गलौज और मारपीट करने लगा। आधी रात को पेट्रोल पंप में हंगामा होते देख कुछ राहगीरों ने सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंच गई।

पेट्रोल पंप कर्मचारी और पुलिस कर्मियों से भी की हाथापाई

पुलिस कर्मियों ने शराबी आरक्षक को शांत कराकर वाहन में बैठाने का प्रयास किया, लेकिन वहां भी उसका हंगामा चलता रहा। यहां तक कि उसने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी की। जैसे तैसे आरक्षक को सिटी कोतवाली लाया गया, लेकिन थाना में भी उसकी दबंगई कम नहीं हुई। थाना में करीब चार घंटे तक लगातार हंगामा करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ वह गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार करता रहा। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी कोतवाली पहुंचे थे। एडिशनल एसपी के. पी. चंदेल की मानें तो हंगामा मचाने वाले शराबी आरक्षक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। साथ ही सिविल सेवा आचरण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने से संबंधित जिला पुलिस को रिपोर्ट भेज दी गई है।