Loading...
अभी-अभी:

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म 8 घंटे तक पड़ा ठप्प, फेसबुक ने ट्वीट के माध्यम से मांगी माफी

image

Jul 4, 2019

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्‍टाग्राम बुधवार रात और गुरुवार सुबह के बीच लगभग 8 घंटे तक आंशिक रूप से ठप रहे। इससे विश्व भर के यूजर्स को दोनों ही प्‍लेटफॉर्म पर तस्‍वीरें और वीडियो अपलोड करने व भेजने में समस्या का सामना करना पड़ा। हालांकि इसका थोड़ा का प्रभाव वाट्सएप पर भी पड़ा। कंपनी के अनुसार ऐसा तकनीकी खामी की वजह से हुआ है, जिसे बाद में ठीक कर दिया गया है।

फेसबुक की तरफ से जारी हुआ मैसेज
उल्लेखनीय है कि इंस्‍टाग्राम भी फेसबुक का ही तरह फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म है। फेसबुक की तरफ से लगभग 10 घंटे पहले किए गए ट्वीट में कहा गया था कि, हमें जानकारी मिली है कि कुछ लोगों को हमारी एप्‍लीकेशन के माध्यम से तस्‍वीरें, वीडियो और अन्‍य फाइल अपलोड करने व भेजने में समस्या आ रही है। हम इसके लिए माफी मांगते हैं और इस समस्या को जल्‍द दूर करने के लिए काम कर रहे हैं।

ट्वीट के माध्यम से दी जानकारी
फेसबुक ने इसके बाद तकनीकी खामी दूर करने को लेकर लगभग 3 घंटे पहले फिर ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि आज कुछ लोगों को तस्‍वीरें, वीडियो और अन्‍य फाइल अपलोड करने व भेजने में समस्या हुई। इस परेशानी का दूर कर लिया गया है। हम 100 प्रतिशत वापस आ गए हैं। इस समस्या के लिए सॉरी।