Loading...
अभी-अभी:

गीधा से मुंगेली बाईपास रोड का कार्य धीमी गति से होने के कारण चरमराई यातायात व्यवस्था

image

Jan 12, 2019

रोहित कश्यप - मुंगेली में गीधा से मुंगेली बाईपास निर्माणाधीन रोड का काम काकी धीमी गति से चल रही है  जिसके चलते यहां की यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है वहीं लापरवाह विभागीय अधिकारियों व  ठेकेदारों की मनमानी के चलते  चलते यह काम काफी पिछड़ गया है आपको बता दें कि मुंगेली जिला बनने के बाद गीधा से रायपुर रोड होते हुए मुंगेली पहुंच बाईपास रोड का काम सालों से शुरू जरूर हुआ है मगर आज तक यह कार्य पूर्ण नहीं हो सका है।

हो चुकी कई दुर्घटनाएं

यही वजह है कि नवनिर्मित जिला मुंगेली में यातायात व्यवस्था बिगड़ती जा रही है बड़ी संख्या में ओव्हरलोड वाहनों का शहर के बीचोबीच चलने की वजह से कई बार यहां दुर्घटनाएं भी हो चुकी है बाईपास का काम कभी मुआवजा को लेकर कभी अतिक्रमण तो कभी ठेकेदार द्वारा काम छोड़ कर भाग जाने की वजह से बाधित हुई है यही वजह है कि स्थानीय लोगों में इसे लेकर काफी नाराजगी भी देखी जा रही है।

कलेक्टर ने कार्य जल्दी करवाने के दिए निर्देश

हालांकि बाईपास रोड के काम में तेजी लाने को लेकर मुंगेली कलेक्टर डोमन सिंह ने  मौके का निरीक्षण  किया और विभागीय अधिकारियों को जल्द ही कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं  कलेक्टर के निर्देशन के बाद काम में किस तरह तेजी आएगी यह देखने वाली बात होगी।