Loading...
अभी-अभी:

दुर्ग : डेंगू के सामने अपाहिज हुआ सिस्टम, डेंगू से अबतक 40 लोगो की मौत

image

Sep 7, 2018

चंद्रकांत देवांगन - प्रशासनिक आंकड़ो की माने तो जिले में डेंगू के आतंक से 3400 से अधिक लोग जूझ रहे थे जिनमे 3200 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है प्रशासन का अब भी कहना है कि पहले से कम मरीज सामने आ रहे है लेकिन इससे निपटने में अभी माह भर का वक्त और भी लगेगा डेंगू के डंक ने एक के बाद लोगो को जिस कदर अपना शिकार बनाया उनमे अधिकतर मासूम ही थे उन्हें तो पता भी नही था कि सिस्टम की लापरवाही उनकी सांसो पर ग्रहण लगा देगी।

आपको बता दें कि रायपुर से डेंगू प्रभावित क्षेत्र खुर्सीपार महज 30 किलोमीटर की दुरी पर है ऐसे में 30 किलोमीटर तक आने में 28 दिन बीत जाना मंत्री जी की संवेदनशीलता को दर्शाता है इस बात का गुस्सा लोगो में था कि मंत्री जी का दौरा महीने भर बाद हो रहा है ऐसे में विपक्ष ने विरोध जताया पर मंत्री जी का दौरा भी किसी खानापूर्ति से कम कहा था वो भिलाई के सुविधायुक्त सेक्टर 9 हास्पिटल में पहुँच कर थोडा दिशा निर्देश देते हुए दिखाई दिए और पत्रकारों से चर्चा के बाद चलता बने पर मंत्री जी पुरे दौरे के दौरान यह भूल गए की क्षेत्र की 12 लाख जनता अपने इलाज के लिए जिला अस्पताल पर निर्भर रहती है और शासन हर वर्ष इस अस्पताल को चलाने करोडो रूपये भी देती है एक बीमार जिला अस्पताल में झाकने की फुर्सत शायद उन्हें नही रही होगी की कही सिस्टम की पोल पूरी न खुल जाए।

हम आपको कुछ नाम बताने जा रहे है जो भिलाई निगम क्षेत्र के निवासी थे जिनको डेंगू के डंक ने मौत की नींद सुला दिया है अब इन मौतों पर शासन – प्रशासन ने अपनी नींद से जागकर थोड़ी फुर्ती तो ज़रूर दिखाई है पर अब इन मौतों का जिम्मेदार कौन है

 डेंगू से मौतों का आंकड़ा – तिथिवार

1_साई कुमार साहू, 9 साल खुर्सीपार भिलाई  (31/7/18)

2_रौनक साहू , 8 साल छावनी भिलाई  (4/8/18)

_विजय उर्फ विक्की , 28 साल खुर्सीपार भिलाई  (5/8/18)

4_रवि किशन, 9 साल कैम्प 1 भिलाई  (6/8/18)

5_दीपाली कौर,9 साल,सुपेला (7/8/18)

6_टोमेंद्र सेन ,21 साल,राजीव नगर,खुर्सीपार (8/8/18)

7_प्रियंका ,साढ़े चार साल,खुर्सीपार (8/8/18)

8_दिनेश दलाई, 7 साल,खुर्सीपार,पहली कक्षा  (9/8/18)

9_मीमांसा साखरे ,13 साल,खुर्सीपार (9/8/18)

10 _ शीला देवी ,25 ,खुर्सीपार,(9/8/18)

11_रूद्र यादव,7 साल,संतोषी पारा (10/8/18)

12 _ मुकेश कुमार ,15 साल,कैम्प 1 वार्ड 20 (12/8/18)

13 _ पूजा सोना ,14 साल,सेक्टर 5 ,(12/8/18)

14 _ रजनी सुनानी,27,खुर्सीपार (12/8/18) मेकाहार रायपुर में मौत

15 _ अर्थव यादव ,7 माह ,खुर्सीपार (16.08.18)

16_पार्वती चौहान ,34 साल,खुर्सीपार (16.08.18)

17_सुरेश चौहान,35 साल,सेक्टर 9 (16.08.18)

18_झुम्मुक लाल साहू,45 साल,नेवई बस्ती (16.08.18)

19_मकरध्वज महानंद ,29 साल ,खुर्सीपार वार्ड 38 (16.08.18) मेकाहारा रायपुर में मौत

20 _अनन्या जायसवाल,7 माह,खुर्सीपार गौतम नगर,वार्ड 36(18.08.18),बाल गोपाल रायपुर में मौत

21_दुष्यंत मार्कंडेय,30 साल,बापूनगर खुर्सीपार,(19.08.18)NH MMI रायपुर में मौत

22 _छाया वैष्णव ,19 साल,शंकर नगर,छावनी,(20.08.18) रामकृष्ण केयर में मौत

23_महेश महानंद,32,साल,शिवाजी नगर,खुर्सीपार,(20.08.18) NHMMI रायपुर में मौत

24_सरस्वती यादव ,18 साल,लक्ष्मण नगर,छावनी,(21.08.18) बालाजी हा.रायपुर

25 _करण यादव ,20 साल, मंगल बाज़ार, छावनी (22.08.18 ) नारायणा, रायपुर

26 _ प्रवीण अग्रवाल, 28 साल , चरोदा निवासी (२३.08.18) बालाजी हा. रायपुर

27 _अर्पित कुमार श्रेय, 6 साल , सेक्टर 3 भिलाई (२३.08.18) रामकृष्ण रायपुर

28_चन्दा देवी ,35 साल,वार्ड 31,खुर्सीपार,(24.08.18)नारायणा रायपुर

29_ वर्गिस झा ,13 वर्षीय,सेक्टर 2 भिलाई,(30.08.18)स्पर्श अस्पताल,भिलाई

30_रुपेश धंजर ,9 साल,वार्ड 24 ,पॉवर हॉउस ,(01.09.18)बालाजी अस्पताल,रायपुर

31_ईशा निर्मलकर,15 वर्षीय,रुआबांधा (3.09.18),सेक्टर 9 भिलाई

32_सुषमा ,45  साल ,खुर्सीपार,(06.09.18) नारायणा रायपुर

33 _सोमेश सोनी ,16 साल,सेक्टर 4 भिलाई (06.09.18) मेकाहारा रायपुर

34_सुरेश निर्मलकर,कांट्रेक्टर कालोनी सुपेला,

35_मेघा साहू,24 साल,सेक्टर 5 भिलाई,(30.08.18) सेक्टर 9 भिलाई

36_हरिशंकर चौधरी, ६० साल

37 _महेश्वरी पाटले , सेकटर 6 निवासी

38_ईशा सिंह 16 साल खुर्सीपार

39 _ अब्दुल मेनन, पुरैना भिलाई 45 साल 

मामला जब प्रदेश स्तर पर पहुंचा तो ऐसे में जिम्मेदारी तय होना भी ज़रूरी था ही मुख्य सचिव ने जिला अस्पताल का दौरा करते हुए डेंगू पीडितो का हाल जाना और विभाग की बैठक लेकर इस पर नियंत्रण करने की बात भी कही उनका कहना था कि बारिश के पूर्व निगम और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अभियान भी चलाया गया है अगर विभाग ने काम ही किया होता तो शायद यह आंकड़े नही हॉट न ही किसी की मौत होती खैर जिम्मेदारी तय करने के लिए मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी सुभाष पांडे को दुर्ग से हटाकर रायपुर बुला लिया गया वही उनके स्थान पर रायपुर में जॉइंट डायरेक्टर के रूप में पदस्थ गंभीर सिंह ठाकुर को जिले का नया CMHO नियुक्त किया गया भले ही प्रशासन इस स्थानांतरण को 14 मौतों पर कार्यवाही कह रहा हो पर ये बात कही से भी पचती नही है।