Loading...

परसवाड़ा में बंद के दौरान गहमागहमी का असर, अध्यक्ष से अभद्रता पर व्यापारी संघ ने की शिकायत दर्ज

image

Sep 7, 2018

आरक्षण और एसटी एससी एक्ट के विरोध में भारत बंद का परसवाड़ा में भी खासा असर देखने को मिला इस दौरान बंद को व्यापारियों ने समर्थन देते हुए अपनी दुकाने बंद रखी, एवं शांत पूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के द्वारा लाये गए अध्यादेश के विरोध में अपनी नाराजगी जाहिर की गई।

चप्पा चप्पा रहा बंद
जिले की तर्ज पर परसवाड़ा मे भी बंद का व्यापक असर देखा गया, जहां प्रातः से ही सभी प्रतिष्ठान देर शाम तक पूरी तरह से बंद रहे।वहीं आवागमन भी पूरी तरह से बंद रहा, इस दौरान व्यापारी संघ का भी पूर्ण सहयोग इस बंद को मिला जिनके सहयोग से चप्पा चप्पा बंद रहा। हालांकि बंद के चलते कुछ राहगीरों को परेशान होते देखा गया।
शांतिपूर्ण चल रहे प्रदर्शन के बीच हुई गहमागहमी

जिले में धारा 144 के लागू होने के कारण किसी प्रकार की विशाल रैली या भाषणबाजी का नजारा हालांकि देखने को नही मिला परंतु उस समय मुख्यालय परसवाड़ा के बस स्थानक में गहमागहमी का माहौल निर्मित हो गया जब एक गुरूकृपा की यात्री बस बस स्टेण्ड पंहुची, वहीं शांति पूर्ण चल रहें प्रदर्शन के दौरान लोगों ने बस के चालक परिचालक से बंद में सहयोग करते हुए बस को खड़ी करने का निवेदन में बस को थोड़ी देर बाद ले जाने कहा गया, तब बस के परिचालक ने अभद्रता करते हुए व्यापारी संघ के अध्यक्ष अशोक अवधिया के साथ गाली गलौच करते हुए देख लेने की बात कही उस पर व्यापारी आक्रोशित हो गए और बस के परिचालक द्वारा की गई अभद्रता पर उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे। स्थानीय लोगों की समझाईश पर मामला किसी तरह शांत हुआ किन्तु ज्ञापन सौंपने जाते हुए प्रदर्शनकारियो की बीच से ही बस चालक बस ले जाने लगा जिससे स्थिति और तनाव ग्रस्त हो गई पुलिस के बीचबचाव के बाद आखिरकार चालक बस को लामटा की ओर ले गया, प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंपने के दौरान कहा कि परिचालक द्वारा जानबूझकर शांतिपूर्ण चल रहे प्रदर्शन को असफल करने की मंशा से बस चलाई गई है जिसमें वह काफी हद तक कामयाब रहा, परन्तु उसके द्वारा की गई अभद्रता पर कार्यवाही नही होती है तो आगामी समय में उधर उग्र आंदोलन किया जाएगा। 

तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - 
एस टी /एस सी (एट्रोसिटी) एक्ट को सख्त बनाने सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के विरोध में जहां बंद पूरी तरह सफल रहा वहीं महामहिम राष्ट्रपति के नाम परसवाड़ा तहसीलदार संजय सूर्यवंशी को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान थाना प्रभारी रोहित यादव सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था 
भारत बंद के अवसर पर परसवाड़ा मुख्यालय में चौक चौराहों पर पुलिस तैनात की गई, जिसके चलते प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, हालांकि मुख्यालय में कुछ देर के लिए गहमागहमी का माहौल रहा किन्तु पुलिस की समझाईश के बाद मामला शांत हो गया।