Loading...
अभी-अभी:

विश्वविद्यालय में कम वेतन पर काम करने वाले अध्यापकों को मिलेगी ये सौगात...

image

Sep 14, 2019

दुर्गेश गुप्ता : राजधानी भोपाल की प्रशासन अकेडमी में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अटल बिहारी वाजपई हिंदी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश राज्यपाल लालजी टंडन, कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी और पीसी शर्मा के साथ साथ कई वक्ता मौजूद रहे।

हिंदी भाषा को दुनिया भर में बढ़ाने की जरुरत
बता दें कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि हिंदी भाषा को दुनिया भर में बढ़ाने की जरुरत है और इसके लिए हम हिंदी बोलने वालों को ही काम करने की जरुरत है। वहीं पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपई की भी हिंदी बोलने के लिए राज्यपाल ने तारीफ की है। इसके अलावा राज्यपाल ने राज्य के विश्वविद्यालयों में कम वेतन पर काम करने वाले अध्यापक को सौगात मिलने की बात कही। जल्द ही खाली पड़े पदों पर उन अध्यापकों को रखा जाएगा।

विश्व की भाषा बनेगी हिंदी
वहीं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी एक दिन विश्व की भाषा बनेगी। हमें गर्व है कि हमारी राष्ट्र भाषा व मातृभाषा हैं। महात्मा गांधी ने आजादी का पहला नारा दक्षिण अफ्रीका में हिन्दी में दिया था। वहीं मंत्री पीसी शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि अटल जी जब विदेश मंत्री थे तब उन्होंने यूएन में हिंदी में भाषण दिया था। हिन्दी को बढ़ावा देने में फ़िल्म जगत व क्रिकेट का बड़ा हाथ है। हिन्दी को मजबूत करने में उर्दू का बड़ा योगदान है। मंत्री जीतू पटवारी ने राज्यपाल के संबोधन के बाद कहा अटल विहरी बाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय को बिशेष दर्जा दिया जाएगा।