Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस और भाजपा का चुनावी दंगल...

image

Nov 6, 2018

प्रमोद निर्मल - राजनांदगांव जिला अंतर्गत मानपुर ब्लॉक के अंतिम छोर में बसे औंधी में कांग्रेस और भाजपा  के बीच चुनावी दंगल का नजारा देखने को मिला दरअसल यहां साप्ताहिक बाजार परिषर में दोनो  ही पार्टियों की आमसभा आयोजित हुई भाजपा की सभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शिरकत कर कांग्रेस व राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा वही कांग्रेसी सभा मे पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने पहुंचकर सी एम रमन सिंह, नरेंद्र मोदी व भाजपा पर तीखे जुबानी तीर से हमला बोला।

हालांकि स्मृति ईरानी की सभा दोपहर ढाई बजे प्रस्तावित थी और भूपेश की सभा का समय 4 बजे निर्धारित था लेकिन स्मृति ईरानी निर्धारित समय से देर पहुंची जिसके चलते उनकी सभा और भूपेश की सभा मे चंद मिनटों का फासला रह गया जैसे ही स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधकर अपनी उद्बोधन समाप्त किया उसके कुछ ही मिनट के बाद भूपेश बघेल कांग्रेसी सभा में पहुंच गए। यहाँ उन्होंने भाजपा रमन सिंह और स्मृति ईरानी पर जमकर निशाना साधा। भूपेश ने पहुंचते ही जनता से कहा कि स्मृति ईरानी 1 इतना कुछ बोलकर चली गई पर महंगाई पर कुछ नही बोला।

भूपेश ने जनता से ये भी कहा कि अगर आप लोग स्मृति ईरानी की पढ़ाई का सर्टिफिकेट के बारे में उनसे पूछ लेते तो वो तुरंत यहाँ से वापस भाग जाती भूपेश ने यहाँ रमन की तुलना कंस से भी की इससे पहले स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला दोनो की सभा स्थल के बीच महज करीब 20 मीटर का फासला था जिसके चलते जनता भी असामंजस्य में रही कि कहा जाए कहा न जाए हालंकि दोनो की सभाओं के दौरान दोनों की सभाओं में करीब डेढ़ से 2 हजार लोग जुटे रहे।