Loading...
अभी-अभी:

ऐतिहासिक रैली निकाल कर कांग्रेस उम्मीदवार वीरसिंह भूरिया ने भरा नामांकन

image

Nov 6, 2018

दशरथ सिंह कट्ठा - रैली निकलने से पूर्व विशाल सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार वीरसिंह भूरिया ने कहा की सबसे पहले में हमारे समस्त प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं एवं थांदला विधानसभा के समस्त नेताओं,कार्यकर्ताओं एवं जनता का आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि आप लोगों के स्नेह, प्यार और आप लोगों की मांग के अनुरूप मुझे कांग्रेस पार्टी ने थांदला विधानसभा का उम्मीदवार घोषित किया है निश्चित तौर पर आज थांदला विधानसभा में अनेकों समस्याएं विकराल रूप धारण कर रही हैं थांदला विधानसभा की आमजनता अपने आप को ठगा व उपेक्षित महसूस कर रही है 15 साल के भारतीय जनता पार्टी के कुशासन को समाप्त करने का समय आ गया है।

प्रदेश के बदलाव के लिए हमें आगे आना होगा और संगठित होकर सामूहिक रूप से प्रदेश की गूंगी, बहरी, लाचार सरकार को उखाड़ फेंकना है। मेरा आमजन से व कार्यकर्ताओं से सीधा जुड़ाव रहा है और हर कार्यकर्ताओं की बात को ध्यानपूर्वक सुनकर उसका निराकरण करना ही मेरा उद्देश्य है और इस हेतु आपके बीच में आया हूं आप मुझे पुनः सेवा का एक मौका दीजिए। आप सभी को मैं यह विश्वास दिलाता हूँ कि आप के अधिकारों व हक की लड़ाई के लिए में हमेशा तत्पर रहूंगा मुझसे जो भी अपेक्षाएं आप लोगों के लिए उसे करने का पूरा पूरा प्रयत्न करूंगा। 

रैली में और  सभा को सांसद कांतिलाल भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि  जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा  या तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है या महंगे पेट्रोल,डीजल के भेट चढ़ रहा है प्रदेश में शिक्षा का स्तर निम्न हो गया है, भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है, प्रदेश के आर्थिक हालात दिन प्रतिदिन हावी होते जा रहे है किसान आत्महत्या कर रहे है अनेक घोषणाएं करने के बाद भी आज मध्यप्रदेश सिर्फ कागजों पर ही है वास्तविक धरातल पर मध्य प्रदेश में कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। इनके 15 साल के कुशासन को कांग्रेस उखाड़ फेंकेगी और प्रदेश में युवाओ, किसानों, एवं महिलाओं की सुरक्षा आदि की सरकार बनेगी।

कांग्रेस एक नया संकल्प और नया प्रदेश और नई सोच,नए विचार लेकर जनता के बीच आएगी प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ होगा जायगा बिजली बिल का वादा किया है उसे भी पूरा करने का प्रयास करेगी प्रदेश में 15 साल से भाजपा की सत्ता रही हैं और उसके बाद भी आज तक कांग्रेस के कार्यकर्ता सत्ता के साथ समझौता नहीं किया और कांग्रेस पार्टी में आज भी यथावत कांग्रेस पार्टी का झंडा बुलंद करते हुए कांग्रेस पार्टी की आवाज को मजबूत किए हुए हैं ऐसे कार्यकर्ताओं के हौसले को सलाम करता हूं। मान सम्मान करता हूं और आने वाले समय में निश्चित तौर पर जब कांग्रेस सरकार बनेगी तो सभी कार्यकर्ताओं को पद व मान-सम्मान दिया जाएगा।