Loading...
अभी-अभी:

कटघोराः बाइक सवार पर गिरा बिजली का तार, कई मिनट तक जलता रहा बाइक सहित सवार

image

Jul 1, 2019

शशिकांत डिक्सेना- सुबह लगभग 11:00 बजे का समय, निजी कंपनियों के लगे टावर के पास लगे हुए ट्रांसफार्मर में गई हुई 11केवी की सप्लाई में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसमें लगभग दो-तीन मिनट तक आग लगी, जिसके कारण मेन रोड में लगे हुए खंभे में गया हुआ 11केवीए का तार गरम होकर सड़क पर गिर गया। वहीं इन सबसे बेखबर प्रताप सिंह पोर्ते, जो दौरी कलारी के रहने वाले हैं, अपने किसी निजी काम से मेन रोड से आ रहे थे। जैसे ही वे चौहान पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे, अचानक उनके ऊपर 11kv की सप्लाई वाली तार गिर पड़ा। फिर देखते ही देखते उसकी चपेट में आकर बाइक के साथ वह भी जलने लगे। लगभग 3 मिनट तक लगातार वे करंट की चपेट में तड़पते रहे। जिससे उनकी बाइक में आग लग गई। जब तक वहां कोई पहुंच पाता, वह बुरी तरह करंट की चपेट में आकर झुलस चुके थे।

पेट्रोल पंप के संचालक और मैनेजर ने तत्परता दिखाते हुए फायर सेफ्टी से बचाई जान

जैसे ही आने जाने वाले राहगीरों और पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारियों की नजर अचानक जलती हुई बाइक पर पड़ी। जब तक कोई वहां पहुंच पाते, लगभग 2-3 मिनट हो चुका था और प्रताप सिंह बुरी तरह झुलस चुके थे। काफी भीड़ इकट्ठी हो गई और किसी को समझ में नहीं आ रहा था कि करंट की चपेट में आई हुई बाइक और प्रताप सिंह को कैसे बचाया जाए। इसी बीच चौहान पेट्रोल पंप के संचालक श्री नितिन चौहान और मैनेजर गजेंद्र सिंह राजपूत ने तत्परता दिखाते हुए पेट्रोल पंप में रखी हुई फायर सेफ्टी किट लेकर दौड़े। उन्होंने प्रताप सिंह को तार से अलग कर आग को बुझाया। इस बीच पाली पुलिस भी वहां पहुंच चुकी थी और काफी भीड़ इकट्ठी हो गई थी।

11kv की बिजली प्रवाहित तार जिस स्थान पर गिरा वहां बने गड्ढे

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो प्रताप सिंह का बचना मुश्किल था, मगर पाली टीआई श्री राजेश पटेल की तत्परता और सूझबूझ से तत्काल प्रताप सिंह को हॉस्पिटल भेजा गया, जिसके पश्चात उनका इलाज तुरंत चालू किया गया और उन्हें बचाया जा सका। फिलहाल अभी प्रताप सिंह पोर्ते खतरे से बाहर हैं और प्राथमिक उपचार जारी है। 11kv के तार इतना गरम हो चुका था कि वह जमीन पर जिस जगह गिरा वहां गड्ढे हो गए और तार जगह-जगह से गल कर सड़क में बिखर गया। तार गिरने के बाद यातायात भी लगभग 10 से 15 मिनट तक प्रभावित रहा। उसके पश्चात बिजली ऑफिस फोन कर सप्लाई बंद कराई गई, फिर यातायात चालू किया गया। इस घटना में राहत की बात यही रही कि तार की चपेट में आने के पश्चात प्रताप सिंह पोर्ते की जान बच गई।