Loading...
अभी-अभी:

कोरियाः हाथियों के झुंड और फसलों की तबाही से परेशान हो रहा किसान

image

Oct 10, 2019

खड़गवां में 22 हाथियों का झुंड बीती रात खड़गवां परिक्षेत्र अंतर्गत कटकोना ग्राम के जंगल में पहुंचा है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और रातजगा कर रहे हैं। वन विभाग की पूरी टीम हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं। ताकि किसी प्रकार की जनहानि ना हो। वन परिक्षेत्र अधिकारी रायसिंह ने बताया कि बीते रोज हाथियों का झुंड पहुंचा है। हाथियों का समूह कटकोना के जंगल में विचरण कर रहा है। कोई हानि ना होने पाय इसके लिए वन विभाग की टीम तैनात है। ग्रामीणों को हाथियों के नजदीक न जाने की सलाह दी जा रही है।

वर्षों बाद भी वन विभाग स्थायी समाधान नहीं

किसान कई महिने मेहनत करके अपनी फसलों को तैयार करता है। ऐसे में जब हाथी आकर उन फसोलं को बर्बाद करते हैं तो बेबस किसान के पास आंसू बहाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता। हाथियों की चपेट में आकर कई लोग अपनी जान भी गंवा देते हैं। सैकड़ों एकड़ भूमि पर लगी फसलों को हाथियों का झुंड बर्बाद कर देता है। ऐसा कई वर्षों से हो रहा है। वर्षों बाद भी वन विभाग स्थायी समाधान नहीं खोज पा रहा है। फसलों की बर्बादी से किसान की आर्तिक स्थिति बिगड़ जाती है। किसानों का कहना है कि वन विभाग हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाने पर काफी कम मात्रा में मुआवजा देता है। आखिर ऐसी हालात में किसान करें तो क्या करें।