Loading...
अभी-अभी:

धरमजयगढ़ः हाथी ने किया माता-पिता को घायल, बच्ची की मौत

image

Jul 30, 2019

शेख आलम- धरमजयगढ़ वनमंडल के बोरो रेंज में जंगली हाथियों ने फिर एक बार तांडव मचाया। हाथी ने एक दंपत्ति पर हमला कर दिया। जिससे पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हाथी के हमले से उनकी 5 वर्षीया बेटी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची। घायलों को ट्रेक्टर की सहायता से सड़क तक लाया गया और फिर 102 एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र धरमजयगढ़  में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि का भुगतान वन विभाग द्वारा किया गया।

दो दशक से जंगली हाथियों का आतंक

रायगढ़ जिले में बीते दो दशक से जंगली हाथियों का आतंक रहा है। इसमें मुख्य रूप से  धरमजयगढ़ वनमंडल प्रभावित रहा है। विभाग द्वारा इस समस्या से निजात दिलाने के लिए किए गए अब तक के सारे प्रयास विफ़ल रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीती रात 9 हाथियों का दल रूवाफूल परिसर के बिरहोर पारा के किनारे से गुजर रहा था। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई, इसी बीच भागम-भाग के दौरान एक परिवार हाथियों के झुंड के सामने आ गया, जिससे हाथी भड़क गए और उन पर हमला कर दिया। हमले से एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।