Loading...
अभी-अभी:

खरगोनः भगवान नागेश्वर से ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग तक निकली भव्य आस्था कावड़ यात्रा

image

Jul 30, 2019

भूपेंद्र सेन- भगवान नागेश्वर की नगरी बोल बम, ॐ नमः शिवाय और जय शिव के उदघोष से गुंजायमान हो उठी। भगवान नागेश्वर से ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग तक निकाली गई भव्य आस्था कावड़ यात्रा। संत महात्माओं की उपस्थिति में भगवान नागेश्वर का दुग्धाभिषेक के बाद निकली  कावड़ यात्रा। इस दौरान बड़वाह सहित अन्य स्थानों पर समाजसेवी, संगठनों ने कावड़ यात्रा का स्वागत अभिनंदन किया गया।

सैकड़ों शिवभक्त हुये शामिल

बड़वाह में स्थानीय कावड़ एवं आस्था यात्रा संघ के तत्वाधान में 29वें वर्ष में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को नगर के अधिष्ठाता भूतभावन भगवान नागेश्वर महादेव मंदिर से ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग तक ढोल ढ़माकों के साथ भव्य आस्था कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रा श्री महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 बालकदास जी महाराज के सानिध्य में धूमधाम से निकाली गई। यात्रा में अलग-अलग स्थानों सहित स्थानीय वार्ड से सैकड़ों शिवभक्त शामिल हुए। कावड़ यात्रा निकलने के पूर्व भगवान नागेश्वर का अभिषेक पूजन किया गया। जिसके पश्चात मंदिर परिसर में बने कुंड से कावड़ में जल भरकर यात्रा प्रारंभ की गई। जो नगर के झंडा चौक, गोल बिल्डिंग, एमजी रोड, मेन चौराहा, जय स्तंभ चौराहा, नर्मदा रोड से एक्वाडक्ट पुल, थापना, कोठी होते हुए ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंची। जहां कावड़ियों द्वारा भगवान ओम्कारेश्वर और ममलेश्वर महादेव पर जल अर्पित किया गया। इस यात्रा में सैकड़ों कावड़ियों द्वारा करीब 18 किलोमीटर तक पैदल सफर तय किया।

हजारों कावड़ यात्री कावड़ में माँ नर्मदा का जल लेकर महेश्वर से ओंकारेश्वर के लिए हुये रवाना

बड़वाह नगर से निकलने वाली आस्था कावड़ यात्रा के पहले महेश्वर से पूर्व विधायक राजकुमार मेव द्वारा निकाली जाने वाली महिष्मति कावड़ यात्रा संघ के तत्वावधान में हजारों कावड़ यात्री कावड़ में माँ नर्मदा का जल लेकर महेश्वर से ओंकारेश्वर के लिए रवाना हुए। आपको को बता दें कि राजकुमार मेव की तीन दिवसी कावड़ यात्रा का विश्राम रविवार रात बड़वाह स्थित कृषि उपज मंडी में हुआ। जहां से सुबह 7 बजे यात्रा मंडी से शुरू होकर ओम्कारेश्वर के लिए रवाना हुई।