Loading...
अभी-अभी:

अम्बिकापुरः बहुचर्चित सरगुजा संभाग के दो कस्टोडियल डेथ में पुलिस के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज

image

Nov 26, 2019

राम कुमार यादव - बहुचर्चित सरगुजा संभाग के दो कस्टोडियल डेथ में पुलिस ने पुलिस के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज किया है। सूरजपुर के चंदौरा थाने  के अलावा अंबिकापुर कोतवाली में पंकज बेक नाम के शख्स की हुई थी मौत। पूरे 4 महीने बाद पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा में प्रश्न उठाया था।

चोरी के मामले में पूछताश के लिये लाई थी मृतक को थाने

रातों रात हुई पुलिस की कार्रवाई आदिवासी युवक पंकज बेक की मौत मामले में कोतवाली के तात्कालिक टीआई समेत 5 पुलिसकर्मी पर 306 का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस कस्टडी से भागे  युवक की संदेहास्पद हालत में मौत हो गई थी। बीते 22 जून को साईबर सेल कसटीडी में ही पंकज बेक की मौत हुई थी। चोरी के मामले में पुलिस उसे गिरफ्तार करके पूछताछ के लिए थाना लाई थी। पंकज बैक का शव कुछ ही दूरी पर एक निजी अस्पताल के कूलर से फांसी के फंदे पर लटका मिला था।