Loading...
अभी-अभी:

नहीं चुका पा रहा था ट्रैक्टर का कर्ज, सोहागा का कर किसान ने दे दी जान

image

Mar 3, 2020

जांजगीर-चांपा: यह मामला पामगढ़ थाना का है, जहां कर्ज से लदे ग्राम मदनपुर के एक किसान ने सोहागा का सेवन कर जान दे दी। किसान किस्त में लिए गए ट्रैक्टर का कर्ज चुका नहीं पा रहा था। वह बीते कुछ दिनों से परेशान था। वहीं, पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। एएसआई हरनारायण ताम्रकार ने कहा है कि ग्राम मदनपुर का किसान रमेश कुमार कश्यप (45) पुत्र हरप्रसाद बीते सोमवार की सुबह अपने बेटे नागेश्वर कश्यप (25) के साथ ट्रैक्टर लेकर गिट्टी लाने के लिए क्रशर खदान गया था। इस बीच वह गुडाखू करने के बहाने खदान के पानी की ओर गया और वहां अपने साथ पॉलीथिन में लेकर गये सोहागा का सेवन कर लिया। कुछ देर पश्चात् वह वहीं पर गिर गया।

कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था किसान

काफी देर तक जब वह वापस नहीं आया तो उसका बेटा नागेश्वर वहां गया और जब उसने देखा कि उसके पिता के पास एक पॉलीथिन पड़ा हुआ था, जिसमें सोहागा बचा हुआ है। उसके पिता ने सोहागा का सेवन कर लिया था। वहीं, इसकी सूचना उसने आसपास के लोगों को दी और पिता को इलाज के लिए लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ लेकर गया। अस्पताल के डॉक्टर ने परीक्षण के पश्चात् रमेश को मृत घोषित कर दिया था। वहीं, पूछताछ में मृतक के बेटे ने पुलिस ने कहा है कि उसके पिता ने बैंक से लोन निकालकर तीन ट्रैक्टर लिया था और लोन की किस्त जमा नहीं कर पाने के कारण उसने अपनी जान दे दी। इसे लेकर कुछ दिनों से वे मानसिक रूप से परेशान भी नजर आ रहा था। हाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारम्भ कर दी है।