Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश: SIR के भारी दबाव से बीएलओ परेशान, एक महिला को हार्ट अटैक, मंडीदीप में शिक्षक की मौत

image

Nov 22, 2025

मध्यप्रदेश: SIR के भारी दबाव से बीएलओ परेशान, एक महिला को हार्ट अटैक, मंडीदीप में शिक्षक की मौत       

मध्यप्रदेश में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) के काम के दौरान बीएलओ पर भारी कार्यभार और दबाव बढ़ गया है। भोपाल में एक महिला बीएलओ कीर्ति कौशल को हार्ट अटैक आया, जबकि रायसेन जिले के मंडीदीप में बीएलओ सह शिक्षक रमाकांत पांडे की मीटिंग के तुरंत बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई। इन घटनाओं के बाद प्रदेश कांग्रेस ने SIR की समय-सीमा बढ़ाने और बीएलओ पर अनुचित दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। (68 शब्द)

SIR का बढ़ता कार्यभार और दबाव

चुनाव आयोग के निर्देश पर 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन, फॉर्म भरवाना, डिजिटलाइजेशन और संशोधन का काम कर रहे हैं। देर रात तक मीटिंग, लगातार फोन और टारगेट पूरा करने का दबाव बीएलओ की सेहत पर असर डाल रहा है।

भोपाल में महिला बीएलओ को हार्ट अटैक

भोपाल में ड्यूटी के दौरान बीएलओ कीर्ति कौशल की अचानक तबीयत बिगड़ी और उन्हें हार्ट अटैक आया। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर है। सूचना मिलते ही एसडीएम अर्चना शर्मा खुद अस्पताल पहुंचीं और उनका हालचाल जाना।

मंडीदीप में बीएलओ की मौत से मचा हड़कंप

रायसेन जिले के मंडीदीप में गुरुवार रात ऑनलाइन मीटिंग खत्म होने के मात्र 10 मिनट बाद बीएलओ रमाकांत पांडे की तबीयत बिगड़ी और वे बेहोश होकर गिर पड़े। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि चार रात से वे ठीक से सो नहीं पाए थे और सस्पेंशन के डर से लगातार तनाव में थे।

कांग्रेस ने समय-सीमा बढ़ाने की मांग की

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दोनों घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए SIR की समय-सीमा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीएलओ पर जबरन नाम काटने का दबाव डाला जा रहा है, जिससे वे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हैं। पटवारी ने कहा कि अगर घुसपैठिए हैं तो यह केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार की नाकामी है।

 

Report By:
Monika