Loading...
अभी-अभी:

भोपाल: कार एक्सीडेंट के बाद बिल्डर के बेटे के गुर्गों ने की बेरहमी से पिटाई, चार युवक गंभीर रूप से घायल

image

Nov 22, 2025

भोपाल: कार एक्सीडेंट के बाद बिल्डर के बेटे के गुर्गों ने की बेरहमी से पिटाई, चार युवक गंभीर रूप से घायल

भोपाल की पॉश वाइसरॉय कॉलोनी में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 20 हथियारबंद युवकों ने चार दोस्तों को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। हमले का कारण अरेरा हिल्स में हुई कार टक्कर और उसके बाद हुई मारपीट बताया जा रहा है।

कार टक्कर से शुरू हुआ विवाद

रात करीब 2 बजे अरेरा हिल्स में शेखर श्रीवास्तव और उनके तीन दोस्तों की कार (MP04 YH 9186) का एक्सीडेंट दूसरी कार (MP04 CM 0568) से हो गया। दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई। मामला बढ़ता देख शेखर ने डायल-112 बुला ली। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शेखर और उनके दोस्तों को घर छोड़ दिया।

मारपीट का पहला दौर

पुलिस जांच में सामने आया कि एक्सीडेंट से पहले शेखर और उनके साथियों ने पीतल मंदिर के पास बिल्डर विकास चतुर्वेदी के बेटे अर्जुन चतुर्वेदी के साथ हाथापाई की थी। इस मामले में अरेरा हिल्स थाने में शेखर और उनके एक साथी के खिलाफ मारपीट की FIR दर्ज हो चुकी है।

बदला लेने घर पहुंचे 20 बदमाश

पुलिस के जाते ही दूसरा गुट शेखर के घर तक पीछा करके पहुंच गया। तड़के करीब 4 बजे 20 से ज्यादा युवक लाठी-डंडे और हथियार लेकर आए। शेखर और उनके दोस्तों को बाहर बुलाया और घर के सामने ही बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। हमलावरों में एक युवक ने खुद को IG का बेटा बताया, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई।

पुलिस ने दोनों पक्षों में दर्ज की FIR

शाहपुरा पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और हमलावरों की कार का नंबर ट्रेस किया। कार ई-4 अरेरा कॉलोनी की निवासी सपना चतुर्वेदी के नाम दर्ज है। दूसरी तरफ अरेरा हिल्स पुलिस ने भी पहले की मारपीट में FIR दर्ज की है। दोनों थाने मामले की संयुक्त जांच कर रहे हैं।

 

Report By:
Monika