Nov 22, 2025
हिडमा के एनकाउंटर के बाद बड़ा झटका: आज तेलंगाना में उसके 37 साथी करेंगे सरेंडर, केंद्रीय कमेटी सदस्य भी शामिल
तेलंगाना में आज दोपहर 3 बजे खूंखार नक्सली कमांडर माड़वी हिडमा के 37 साथी पुलिस के सामने हथियार डाल देंगे। इनमें हिडमा की बटालियन नंबर-1 के प्रमुख सहयोगी और नक्सली केंद्रीय कमेटी के सदस्य भी शामिल हैं। 18 नवंबर को आंध्र बॉर्डर पर ग्रेहाउंड फोर्स के हाथों हिडमा के मारे जाने के बाद संगठन की कमर टूट गई है।
हिडमा की मौत से टूटा मनोबल
18 नवंबर को एक करोड़ इनामी हिडमा, उसकी पत्नी राजे माडकम सहित 6 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। हिडमा कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड था। उसकी मौत के बाद उसके साथियों में भय का माहौल है और अब बड़े पैमाने पर सरेंडर का सिलसिला शुरू हो गया है।
केंद्रीय कमेटी सदस्य भी सरेंडर करेंगे
सरेंडर करने वालों में नक्सली केंद्रीय कमेटी के सदस्य आज़ाद उर्फ अप्पासी नारायण भी शामिल हैं। इसके अलावा हिडमा का करीबी कमांडर एर्रा, जो लंबे समय से बटालियन-1 में उसके साथ सक्रिय था, भी आत्मसमर्पण करेगा।
छत्तीसगढ़ गृहमंत्री की अपील का असर
हिडमा के एनकाउंटर से पहले छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा उनके गांव पूवर्ती गए थे और परिजनों से सरेंडर की अपील की थी। हालांकि हिडमा नहीं माना, लेकिन उसकी मौत के बाद उसके साथी अब मुख्यधारा में लौटने को तैयार हैं।
तेलंगाना डीजीपी करेंगे खुलासा
आज दोपहर 3 बजे हैदराबाद में तेलंगाना के डीजीपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी 37 नक्सलियों के नाम, रैंक और सरेंडर पॉलिसी के तहत मिलने वाली सुविधाओं की पूरी जानकारी देंगे। यह नक्सलवाद के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा सरेंडर माना जा रहा है।







