Loading...
अभी-अभी:

खेत में लगी भीषण आग, गाँव की बुजुर्ग महिला जली जिंदा

image

Apr 3, 2018


हरदा कलेक्टर अनय द्विवेदी के नरवाई जलाए जाने पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी जिले के ग्रामीण इलाकों में प्रतिदिन कहीं ना कहीं नरवाई जलाए जाने के समाचार मिल रहे हैं। सोमवार  ग्राम झाड़बीडा में एक वृद्ध महिला जिंदा जल गई, बुरी तरह जलने से वृद्ध महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि मृतिका खेतों में गेंहू की बालियों की चुनाई करने गई थी इस दौरान अचानक नरवाई में लगी आग से महिला चारो तरफ से घिर गई और आग की चपेट में आ गई आग से झुलस जाने से महिला करीब 98 फीसदी जल गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अचानक लगी आग से गाँव के किसानों के खेत की करीब 600 एकड़ की नरवाई भी जल गई, जिसमें महिला की आग से जलने से मौत हो गई है।

महिला की मौत की खबर सुन रहटगांव थाना प्रभारी सहित टिमरनी तहसीलदार घटना स्थल पहुंचे और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए रहटगांव स्वास्थ केंद्र पहुंचाया। वहीं प्रशासन ने नरवाई में लगी आग की जांच के आदेश दे दिए है। नरवाई में आग लगने से अब तक की सबसे दर्दनाक खबर सामने आई है प्रशाासन को अब नरवाई जलाने बालो पर सख्ती से कार्यवाही करने की आवश्यकता है। गत दिनों प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय शाह और उनके विधायक भाई के खेत की नरवाई भी जलने के बाद अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। नरवाई की आग से न सिर्फ बुजुर्ग महिला की मौत हुई है बल्कि सेंकड़ो फलदार और छायादार पेड़ भी जलकर राख हो गए।