Loading...
अभी-अभी:

तेंदुए के हमले से चार लोग घायल, मौके पर वन अमला और पुलिस मौजूद

image

Jan 8, 2019

अंशुल यादव : मालथौन तेंदुआ की दहाड़ से लोगों में मचा डर का माहोल बांदरी उत्तर वन परीक्षक अंतर्गत ग्राम मुड़िया गोसाई के खेतों के पास झाड़ियों में सोमवार की सुबह ग्रामीण लोगों ने हलचल देखी पास जाने पर तेंदुए की दहाड़ से ग्रामीण लोगों ने दौड़ लगा दी।

बता दें कि बांदरी वन विभाग को सूचना दी परीक्षित अधिकारी डी एन सोलंकी अपने वन अमले के साथ पुलिस विभाग को लेकर पहुंचे वहां पर वन परिक्षेत्र अधिकारी सोलंकी ने झाड़ियों में तेंदुए को देखकर उच्च अधिकारियों को सूचना दी डीएफओ प्रशांत कुमार एसडीओ सुधीर सिंह  पकड़ने के लिए प्राणी विशेषज्ञ अपने साथ लेकर आए टीम के साथ पहुंचने पर तेंदुआ को पकड़ने के लिए विशेषज्ञ गाड़ी में बैठा कर झाड़ियों के पास पहुंचे तेंदुआ सूअर को फसाने वाले तार में फस गया था जैसे ही तार को काटा वैसे ही वह छूट कर खेतो में भाग गया वहां पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई थी उनको दूर करने के लिए बांदरी टी आई कमल सिंह और वन अमला मौजूद था जो लोग नहीं भाग नही पाए तेंदुए ने 4 लोग घायल कर दिया घायलो को जिला अस्पताल सागर में भर्ती है जहां इलाज जारी हैं।