Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंदः भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी नल जल योजना, प्रमुख मार्ग में खोदे गए बेतरतीब गड्डे

image

Oct 30, 2019

जितेन्द्र सिन्हा - राजिम के बरभाठा ग्राम पंचायत में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के द्वारा ठेकेदार के मार्फत कराये जा रहे नल जल योजना के तहत कार्य ग्रामीणों के लिए एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन गया है। गांव के गली मोहल्ले व प्रमुख मार्ग में पाइप लाइन बिछाने के लिए जेसीवी मशीन से खोदे गए बेतरतीब गड्डों से कभी भी एक बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में खेती किसानी का कार्य बड़े जोरों पर है।

जिम्मेदारों को अवगत कराएं जाने के बाद भी की सुधार नहीं

ऐसे में साल भर की मेहनत की फसल ग्रामीण अपने खेतों से गांव की खलिहानों में लाते हैं। गांव के गली मोहल्लों में खोदे गए बड़े गड्डों से ग्रामीण अपने नियमित दिनचर्या अनुसार कार्य करने में खासे परेशान हैं। वहीं अनहोनी दुर्घटना से भयभीत भी हैं। जिम्मेदारों को अवगत कराएं जाने के बाद भी की सुधार नहीं हो रहा। ऐसा लगता है जैसे वो एक बड़ी दुर्घटना के इंतजार में हैं। ऐसे में ग्रामीणों का परेशान व आक्रोशित होना लाजिमी है।