Loading...
अभी-अभी:

महासमुन्दः भाजपा में टिकट वितरण के बाद असंतोष की आग, बागी प्रत्याशी कर रहे चुनाव मैदान की तैयारी

image

Dec 6, 2019

रेखराज साहू - 30 वार्डो वाली महासमुन्द नगर पालिका के आधे से अधिक वार्डो में बगावत होने के आसार है। टिकट से वंचित मौजूदा पांच पार्षद और एक पूर्व पार्षद के साथ-साथ अलग-अलग वार्डो से पार्टी के दावेदार कार्यकर्ताओं ने नामांकन ख़रीदा है। कईयों ने अपना नामंकन जमा भी कर दिया है। कई उम्मीदवार पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे हैं तो कई निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही मैदान पर हैं। शहरी सत्ता के लिए जारी चुनावी जंग में भाजपा के अंदर बगावत के सुर पार्टी के लिए भीतरघात साबित हो सकता है। वार्ड नंबर 8 से भाजपा ने राजू चंद्राकर को अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन दूसरे वार्ड में टिकट देने से नाराज प्रत्याशी ने जोगी कांग्रेस का दामन थाम लिया और वार्ड नंबर 23 से अपना नामांकन छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के बैनर से दाखिल भी कर दिया।

भाजपा के आला नेता पार्टी में किसी भी तरह के बगावत से कर रहे इंकार

वहीं भाजपा कार्यकर्ता और सांसद प्रतिनिधि विपिन शर्मा भी पार्टी से नाराज होकर टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में वार्ड नंबर 24 से अपना नामांकन दाखिल किए हैं। वार्ड नंबर 13 गुरूनानक वार्ड से टिकट नहीं मिलने से नाराज तारा महंती ने भी जोगी कांग्रेस से अपना पर्चा भरा है। पार्टी से नाराज कार्यकर्ता आला नेताओं पर उपेक्षा का आरोप लगा रहे हैं। यही नहीं शहर के 30 वार्डों में से तकरीबन 15 वार्डों में इसी तरह के बगावत के सुर दिखाई पड़ रहे हैं। बहरहाल देखना यह होगा कि बागी प्रत्याशी पार्टी के मंसूबों पर कितना पानी फेरते है। हालांकि भाजपा के आला नेता पार्टी में किसी भी तरह के बगावत से इंकार कर रहे हैं और 30 में से 25 वार्डों में जीत कर आने का दावा कर रहे हैं। शहरी सत्ता के लिए जारी चुनावी अखाड़े में राजनीति के खिलाड़ी रोचक कलाबाजी दिखा रहे हैं। उनके दांव-पेंच और बदलते बिगड़ते समीकरणों से जनता भी हैरान है। बहरहाल देखना ये होगा कि आखिरी भीतरी घात और बगावत से इंकार करने वाली भाजपा नगरीय निकाय में क्या वाकई बागियों को मना पायेगी या फिर बगावत के ये सुर भाजपा के लिए एक बड़ा नुकसान साबित होगा।