Loading...
अभी-अभी:

रतलामः हनीट्रैप कर युवक को ब्लैकमेल करने के मामला, पुलिस ने युवती सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

image

Dec 6, 2019

अमित निगम - हाल ही में रतलाम पुलिस के द्वारा जावरा के एक व्यापारी को अपने जाल में फंसाने के पश्चात उससे लूट एवं 20 लाख की राशि मांगने का खुलासा करने के बाद अब जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र में एक युवक को हनीट्रैप में फंसाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लड़की ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक को पहले दोस्ती और प्यार के जाल में फंसाया और फिर दोस्तों ने उसके अश्लील फोटो लेकर उसे ब्लैकमेल किया। पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अब भी फरार हैं। पुलिस के अनुसार घटना में शामिल एक युवक पहले से डबल मर्डर और हथियारों की खरीद-फरोख्त में आरोपी हैं।

आरोपियों ने की थी 50 लाख की मांग

जावरा सीएसपी अगम जैन ने बताया कि फरियादी युवक मोहित ने बताया कि 2 महीने पहले उसकी दोस्ती रतलाम निवासी एक युवती से मोबाइल के जरिये हुई थी। चैटिंग करते रहे और दोस्ती गहरी हो गई। युवती ने उसे साथ घूमने चलने के लिए बहाने से बुलाया और फिर रास्ते में गैंग के सदस्यों ने अचानक आकर उसके साथ मारपीट की और फिर अश्लील फोटो लिए गए। वोटो वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने 50 लाख रुपए फिरौती मांग थी, लेकिन इसके पहले ही युवक पुलिस के पास पहुंच गया। एसपी गौरव तिवारी, एएसपी सुनील पाटीदार के निर्देशन में जावरा सीएसपी अगम जैन और एसडीओपी डीआर माले ने जांच के लिए रणनीति बनाई। रिंगनोद थाना प्रभारी गिरीश जेजुलकर, माननखेड़ा चौकी प्रभारी आरएन सिंह ने साइबर सेल की मदद से सूचना एकत्रित की।

तीन आरोपी अबी भी फरार, पुलिस कर रही तलाश

पुलिस के अनुसार इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने सन्ना नामक आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि अन्य आरोपियों के नाम सामने आए। युवती के अलावा विक्की निवासी रतलाम, जुबैर निवासी ताल, सोनू निवासी मंदसौर के साथ मिलकर मोहित को फंसाने की प्लानिंग की गई। प्लानिंग के साथ युवती ने मोहित से दोस्ती की। घटना वाले दिन युवती ने मोहित से साजिश के तहत मंदसौर जाने की बात कही थी। मोहित ने 35 लाख रुपए देने की बात कही जिसके बाद आरोपियों ने कार सहित उसे वहीं छोड़ दिया और खुद रवाना हो गए। बाद में नागदा में पैसे की डील हुई लेकिन इसके पहले मोहित पुलिस के पास पहुंच गया। इसमें पाया कि आरोपी सन्ना उर्फ कालिया घटना में शामिल था। उसकी खोजबीन की गई और बड़ौदा गुजरात से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने पैसे लेने आए आरोपी सन्ना उर्फ कालिया, विक्की और युवती को गिरफ्तार कर लिया है, तीन आरोपी फरार हैं।