Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ के पहले सीएम अजीत जोगी का निधन

image

May 29, 2020

छत्तीसगढ़ के पहले सीएम अजीत जोगी का 74 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया है। वह कई दिनों से रायपुर के एक अस्पताल में कोमा में थे। अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने स्वयं ट्वीट करते हुए पिता के निधन की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, '20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया। केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं, अपना पिता खोया है। माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़ कर, ईश्वर के पास चले गए। गांव-गरीब का सहारा, छत्तीसगढ़ का दुलारा, हमसे बहुत दूर चला गया।

कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय ने किया ट्वीट
वहीं अजीत जोगी के निधन पर कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय ने ट्वीट करते हुए शोक प्रकट किया है।  उन्होंने लिखा है कि 'छतीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत_जोगी जी के ब्रह्मलीन होने का समाचार मिला। इस दुःख की घड़ी में परिवारजनों के प्रति मैं हार्दिक संवेदनायें व्यक्त करता हूँ। श्रद्धांजलि। ॐ शान्ति:।' भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी अजीत जोगी के देहावसान पर शोक जताया है। 

कैलाश विजयवर्गीय ने दी श्रद्धांजलि
कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि 'सादर श्रद्धांजलि! छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी जी का निधन मेरे लिए बेहद दुखद है। इंदौर कलेक्टर रहते हुए, उन्होंने कई बड़े फैसले लिए, जिनका शहर को लाभ मिला। वे अच्छे प्रशासक होने के साथ बहुत अच्छे व्यक्ति भी थे। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे। ॐ शांति!