Loading...
अभी-अभी:

दिग्गज गीतकार योगेश जी ​का देहांत, बॉलीवुड इंडस्ट्री में दिया था अहम योगदान

image

May 29, 2020

दिग्गज गीतकार योगेश का आज शुक्रवार को देहांत हो गया है। वो 77 साल के थे। योगेश ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना अहम् योगदान दिया है। हिंदी सिनेमा की महान कलाकार और स्वर साम्राज्ञी के नाम से विख्यात लता मंगेशकर ने उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर दी। लता मंगेशकर ने योगेश को श्रद्धांजलि दी है।

कवि योगेश जी का स्वर्गवास
लता मंगेशकर ने apne adhikarik twitter handle पर लिखा है कि- 'मुझे अभी पता चला कि दिल को छूनेवाले गीत लिखने वाले कवि योगेश जी का आज स्वर्गवास हुआ। ये सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। योगेश जी के लिखे गीत मैंने गाए। योगेश जी बहुत शांत और मधुर स्वभाव के इंसान थे। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं। बता दें कि लता मंगेशकर ने कई फिल्मों में योगेश के साथ काम किया है।

योगेश जी ने पहेली जैसे हिट सॉन्ग के बोल लिखे..
गौरतलब है कि योगेश ने कहीं दूर जब दिन ढल जाए और जिंदगी कैसी है पहेली जैसे हिट सॉन्ग के बोल लिखे हैं। उन्होंने ऋषिकेश मुखर्जी और बासु चटर्जी जैसे बड़े निर्देशकों के साथ काम किया है। योगेश को अपना पहला ब्रेक गीतकार के रूप में फिल्म Sakhi Robin (1962) से मिला, जिसमें उन्होंने छह गाने लिखे। उन्होंने छोटी सी बात (1976), बातों बातों में (1979), मंज़िल (1979), रजनीगंधा (1974), प्रियतमा (1977) मंजिलें और भी हैं (1974) और कई और फिल्मों के लिए गीत लिखे, जो काफी मशहूर हुए।