Loading...
अभी-अभी:

महावीर तालाब में गिरे पांच नाबालिक बच्चे, वोट सवार ने बचाई 3 बच्चों की जान

image

Oct 19, 2018

संतोष राजपूत - छत्तीसगढ़ की धर्म नगरी डोंगरगढ़ में आज महावीर तालाब में पांच नाबालिक बच्चे जुनैद 12 वर्ष, तेजू 11 वर्ष, बाबू भाटिया 13 वकर्ष, नौसाद 13 वर्ष व पुनाराम पटेल 15 वर्ष बोटिंग करते वक्त गिर गए जिसमे से एक उस वक्त बोट में सवार पुनाराम पटेल की सूझ बूझ ने तीन और बच्चे को बचा लिया पर खंडूपरा के 13 वर्षीय बाबू भाटिया जो पानी मे नही दिखने की वजह से नही बचा पाया।

ये हादसा ओर बड़ा हो सकता था पर पुनाराम को तैरना आता था जिसने अपने तीन अनजान साथी की जान बचाई जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुच पानी मे दुबे बाबू को मछुवारे की मदद से खोजने का काम किया पर घण्टो की खोजबीन के बाद नही पाया व अंधेरा होने के कारण खोजबीन का काम जारी बंद कर दिया गया।

जहाँ अभी लाइटों के रोशनी में ढूंढने के काम जारी है बताया जाता है कि महावीर तालाब के सफाई करने के लिए बोर्ट मंगाई गयी थी पर बोर्ट को ऐसे ही किसी सुरक्षा में नही रखे होने की वजह से बच्चे बोर्ट में बोटिंग करने लगे और ये हादसा हो गया।