Loading...
अभी-अभी:

एनएसएस केम्प गारे में पर्यावरण संरक्षण का सात दिवसीय शिविर का आयोजन

image

Jan 10, 2019

दुलेन्द्र कुमार पटेल - शासकीय ओधोगिक प्रशिक्षण संस्था तमनार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन गारे  में 6 से 12 जनवरी तक आयोजित की जा रही है 9 जनवरी को सामाजिक कार्यकर्ता हरिहर पटेल, सेवानिवृत प्रिंसिपल आईटीआई सीपी चंदेल, वरिष्ठ पत्रकार दुलेन्द्र पटेल, प्रताप नारायण बेहरा, डॉ जेएल कुशवाहा, मनीराम सिदार अन्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।

की जा रही है नालियो की सफाई

अतिथियों द्वारा शिविरार्थियों को बौद्धिक कार्यक्रम में महापुरुषों जीवन की संघर्ष युवाओ का राष्ट्र निर्माण में  योगदान हेतु प्रोत्साहित किये शिविर में छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छ्ता, नशामुक्त समाज, समृद्ध भारत निर्माण के गुर सिख रहे है शिविरार्थियों द्वारा गांव में गलियों की साफ सफाई स्वच्छ्ता, जलश्रोतो के पास सफाई के साथ पानी निकासी नालियो की सफाई की जा रही है।

पौधा लगाकर कर रहे पर्यावरण संरक्षण

गांव में स्वच्छता नशामुक्ति शिक्षा के संदेश स्लोगन लिखी गई है। बौद्धिक परिचर्चा मे युवाओ के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलकर तन मन धन से समर्पित होकर भारतमाता राष्ट्र की सेवा करने बात कही पर्यावरण बिना जीवन संभव नही है हम सबको संकल्पित होकर स्वच्छ पर्यावरण की रक्षा हेतु हर व्यक्ति एक पौधा लगाकर संरक्षण, संवर्धन की अपील किये।