Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस सरकार की 100 दिन में हालात खराब हो चुकी - पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह

image

Apr 20, 2019

दिलीप साहू- चुनावी सभा को संबोधित करने बेमेतरा जिले के नवागढ़ पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, कांग्रेस पर जमकर बरसे। कहा, कांग्रेस का घोषणा पत्र देश विरोधी है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की 100 दिन में हालात खराब हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह आज बेमेतरा जिला के नवागढ़ में भाजपा प्रत्यासी विजय बघेल के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे। जहां पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को देश विरोधी बताया। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 100 दिन में ही भूपेश सरकार हजारों करोड़ के कर्ज पर है। आज छत्तीसगढ़ का खजाना खाली हो चुका है। नक्सलवाद की समस्या फिर से बढ़ने लगी है।

नक्सलवाद, शराब को रोक नहीं पाये, षडयंत्र रच कर मारा भीमा मंडावी को

आज नक्सलवादी कहता है कि अब हमारी सरकार आ चुकी है। वहीं छत्तीसगढ़ फिर से गांव गांव में शराब बिकने लगा है। रमन सिंह ने बस्तर में नक्सली हमले में मारे गए भीमा मंडावी को लेकर कहा कि भीमा मंडावी की पत्नी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने षडयंत्र रच कर मारा है मेरे पति को। सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर रमन सिंह ने कहा, चुनाव से पहले कांग्रेस के लोग जेब में गंगा जल लेकर शपथ लेते थे कि 10 दिनों के अंदर शराबबंदी और कर्ज माफी करेंगे, मगर उनके सारे वादे झूठे साबित होते नजर आ रहे हैं।