Loading...
अभी-अभी:

दुर्गः मकान के सौदे में धोखाघड़ी के आरोप में एक एसटीएफ का जवान गिरफ्तार

image

Oct 23, 2019

चंद्रकांत देवगन - सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने 20 लाख रुपये में मकान का सौदा कर सिर्फ 50 हजार रुपये देकर मकान हड़प जाने के मामले में पुलिस ने एसटीएफ के जवान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में एसटीएफ के जवान व उसकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया था। पुलिस ने आरोपी जवान को नारायणपुर से गिरफ्तार कर दुर्ग लाया गया है। आरोपी जवान की पत्नी को कोर्ट ने इस मामले में बारी कर दिया है। दरअसल पूरा मामला दुर्ग शहर के नयापारा क्षेत्र का है। जहाँ प्रार्थी ने अपने जीवन भर की कमाई से बनाये मकान का सौदा एसटीएफ बघेरा के जवान गोवर्धन मीणा तथा उसकी पत्नी के साथ किया था। नयापारा में बने दो मंजिला मकान को सौदा 20 लाख रुपये में किया गया था। मकान का सौदा पक्का करते हुए मीणा दंपत्ति द्वारा प्रार्थी को 50 हजार रुपये बतौर बयाना प्रदान किया था। शेष रकम एलआईसी से फायनेंस कराकर देने का आश्वासन दिया गया था।

जांच में आरोपी दंपत्ति द्वारा फर्जीवाड़ा किए जाने का हुआ खुलासा

इस दौरान सौदा की रकम प्रार्थी से ही अपने खाता में जमा कराकर वापस लौट आई और सौदे के अनुसार पूरा भुगतान होने का हवाला देकर दंपत्ति द्वारा उसे धमकाया जाने लगे। मामले में प्रार्थी ने पुलिस से शिकायत की। शिकायत के आधार पर की गई जांच में आरोपी दंपत्ति द्वारा फर्जीवाड़ा किए जाने का खुलासा हुआ। जिसके आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने गोवर्धन मीणा तथा उसकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जाँच में जुट गई थी। आरोपी ने मकान की रजिस्ट्री अपने नाम भी करवा लिया था। इस दौरान तीन लाख रुपये नगद दिए जाने के करार पर हस्ताक्षर भी करवा लिए गए थे और बाकी रकम बाद में अदा करने का आश्वासन दिया था। साथ ही बकाया राशि को 17 लाख रुपये एलआईसी से फायनेंस होते ही भुगतान करने का विश्वास दिया था।

लेनदेन पूरा हो जाने संबंधी आरोपी ने निकाले फर्जी दस्तावेज

आरोपी की बातों में आकर प्रार्थी ने अपना मकान आरोपी के नाम पर रजिस्ट्री करवा दिया। रजिस्ट्री के बाद मकान पर आरोपी ने कब्जा कर लिया। जिसके बाद आरोपी ने 20 लाख रुपये का लेनदेन पूरा हो जाने संबंधी दस्तावेज न्यायालय में तैयार करवा लिया। इस दौरान आरोपी एलआईसी से फायनेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया का हवाला दिया गया। काफी समय के बाद भी बकाया रकम नहीं मिली। जिस पर प्रार्थी द्वारा आरोपी पर दबाव बनाया गया, तो उन्होंने सौदे के अनुसार पूरा भुगतान हो जाने का हवाला देते हुए बकाया रकम देने से इंकार कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी एसटीएफ के जवान गोवर्धन मीणा को नारायणपुर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। वहीं इस मामले में आरोपी जवान की पत्नी को बेकसूर मानते हुए इस मामले से बारी कर दिया है।