Loading...
अभी-अभी:

पन्नाः सरपंच ने महामाहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर मांगी आत्मदाह की अनुमति

image

Oct 23, 2019

गणेश विश्वकर्मा - पन्ना जनपद की ग्राम पंचायत बरबसपुरा की आदिवासी महिला सरपंच मंगलवार को जनसुनवाई में मिट्टी की तेल की बोतल लेकर आत्मदाह की अनुमति लेने पहुंच गई। जिससे समूचे प्रशासन में हड़कंप मच गया। महिला सरपंच अपने पति के साथ कलक्ट्रेट पहुंची और पन्ना एसडीएम को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से आत्मदाह की अनुमति मांगी।

सचिव, सब इंजीनियर व सह सचिव पर भ्रष्टाचार के भ्रष्टाचार के लगाए आरोप

सरपंच का आरोप है कि ग्राम पंचायत सब इंजीनियर, सचिव और रोजगार सहायक द्वारा निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिस वजह से ग्राम पंचायत में हुए सभी निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं और आदिवासी महिला सरपंच होने के कारण कारण पूछने पर धमकियां दी जा रही हैं। इतना ही नही सरपंच को मिलने वाली वेतन भी रोजगार सहायक के द्वारा निकाल ली गई है। जिससे प्रताड़ित होकर महिला सरपंच ने महामहिम राष्ट्रपति से आत्मदाह करने की मांग की है और ग्राम पंचायत से इन सभी कर्मचारियों को हटाने की मांग की है। वहीं इस विषय पर पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि एक कमेटी बनाकर ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित सभी कर्मचारियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।