Loading...
अभी-अभी:

धरमजयगढ़ः वनमंडल के छाल क्षेत्र में लकड़ी तस्करों के हौसले बुलन्द, 3 तस्कर गिरफ्तार

image

Sep 1, 2019

शेख आलम - छाल रेंज में लकड़ी तस्करों का गिरोह सक्रिय है। आए दिन क्षेत्र से लकड़ियों की तस्करी होते रहती है। ऐसा भी नहीं है कि अवैध कटाई लकड़ी तस्करी रोकने वन विभाग सक्रिय नहीं है, फिर भी लकड़ी तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। विगत दिनों भी बोलेरो में लकड़ी की तस्करी करते हुए खरसिया पुलिस ने अपराधी को पकड़ा था। आज तड़के सुबह विभाग की टीम को सूचना मिलने पर कार्यवाही करते हुए लकड़ी लोड पिकअप वाहन को 10 नग साल लकड़ी के साथ पकड़ लिया है। जिसकी बाजारू कीमत करीब 5000 रुपये आंकी जा रही है। वाहन को जब्त कर POR नंबर 14103/2 के तहत राजसात की कार्यवाही की जा रही है।

तीनों आरोपियों को वन विभाग की टीम कस्टडी में लेकर कर रही पूछताछ

आपको बता दें, चोरी की लकड़ी लामीखार के किसी गुलाब नामक व्यक्ति के घर से लकड़ी लोड हो रही थी। लोड पिकअप को पूरा लोड होने से पहले ही पकड़ना चाहा, लेकिन समय की नजाकत को देखते हुए अपराधियों के हौसले पस्त होने लगे एवं पिकअप लेकर भाग खड़े हुए। जिसे रात्रि गश्त कर रहे वन विभाग की टीम पीछा करते हुए ऐंणु बैरियर में वन विभाग के कर्मचारियों को फोन कर घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है पिकअप वाहन चालक गणेश सारथी, खगेश यादव, जेठ सिंह मंझवार तीनों आरोपियों को वन विभाग की टीम कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है।