Loading...
अभी-अभी:

पन्नाः पन्नावासी की तमन्ना हुई पूरी, मिला हीरा, चमकी किस्मत

image

Sep 1, 2019

गणेश विश्वकर्मा - पन्ना की धरती का इतिहास बताता है कि यहाँ कब कोई गरीब मजदूर की किस्मत चमक जाए और रंक से राजा बनाने के लिए यह धरती समय-समय बेशकीमती हीरा उगलती रही है। एक गरीब मजदूर आदमी रातोंरात लखपति बन जाता है। ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है। जिसमें सरकोहा की उथली हीरा खदान में किशोर कुशवाहा नाम के गरीब व्यक्ति को 4.4 कैरेट का उज्जवल किस्म का हीरा मिला है। जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में आंकी जा रही है।

पन्ना की सरकोहा उथली खदान से मिला मजदूर को 4.04 कैरेट का हीरा

वैसे तो किशोर कुशवाहा मजदूरी करता है औऱ अपने परिवार का पालन पोषण करता है, लेकिन उसने अपनी किस्मत आजमाने के लिए सरकोहा किट्टू रैकवार के खेत में खदान का पट्टा हीरा कार्यालय से बनवाया और फिर खदान में अपने कुछ पाटनरों के साथ दिनरात मेहनत की। जिसके बाद उसे शनिवार की सुबह खदान में चाल बीनते समय एक 4.04 कैरेट का हीरा मिल गया। हीरा पाकर वह खुशी के मारे फूला नहीं समा रहा था। किशोर कुशवाहा ने अपने 5 सहपाठियों के साथ पन्ना में हीरा कार्यालय में सरकारी नियमानुसार में हीरा जमा करा दिया। वहीं जब इस हीरे की नीलामी होगी तो जितने में भी बिकेगा, उसमें इनकम टैक्स और रॉयल्टी काटकर संपूर्ण पैसा मजदूर किशोर कुशवाहा को दे दिया जाएगा। हालांकि उज्जवल जैम क्वालिटी के हीरों की कीमत सबसे ज्यादा होती है और व्यापारी जैम क्वालिटी के हीरो को हाथोंहाथ बोली लगाकर खरीद लेते हैं।