Loading...
अभी-अभी:

जगदलपुरः अभाव में खेल रहे देश के भावी खिलाड़ी, बिना किसी बेट बॉल के खेल रहे हैं क्रिकेट

image

Jan 21, 2020

बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम बोदली से एक तस्वीर निकल कर सामने आई है। जहां पर स्कूल की छुट्टी के समय बच्चे खेलकूद करने की इच्छा रखते हैं मगर इन बच्चों के पास क्रिकेट का सामान नहीं होने से इन बच्चों ने चप्पल काट के गेंद बनाई और सभी बच्चे के हाथ में बल्ले की जगह लकड़ियां नजर आई बच्चे एक साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। बच्चों ने क्रिकेट खेलने का यह नया तरीका अपनाया है बच्चों ने एक चप्पल को काट कर गेद का आकार दिया है और छुट्टी के समय सभी बच्चे एक साथ मिलकर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।

बच्चों को खेलने का शौक तो जरूर है मगर सामान नहीं

कुछ दिन पहले दंतेवाड़ा के कटेकल्याण बेंगलुर के रहने वाले मडाराम का क्रिकेट खेलते वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी थी। तभी से मडाराम को पूरी दुनिया जानने लगी थी और सचिन तेंदुलकर ने मडाराम के लिए एक क्रिकेट किट और एक बल्ला जिसमें सचिन तेंदुलकर लिखा हुआ है और एक पत्र भी भेजा है। जिसमें लिखा है कि मडाराम आप खेलते रहिए और आगे बढ़ते रहिए। शायद अब इन बच्चों की तस्वीरों को देखकर कोई इन बच्चों के लिए भी आगे आएगा और इन बच्चों को खेलने की सामग्री भी शायद दे सकता है। विडंबना यह है कि इन बच्चों को खेलने का शौक तो जरूर है मगर सामान नहीं होने के कारण यह बच्चे इसी प्रकार यह खेल खेलते नजर आ रहे हैं। इन बच्चों ने क्रिकेट को नया रूप दिया है। यह सभी बच्चे एक साथ मिलकर बैटिंग और बॉलिंग भी करते नजर आ रहे हैं।