Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः लापरवाही बरतने के मामले में दो कनिष्ठ अभियंताओं को वितरण कंपनी प्रबंधन ने तत्काल किया प्रभाव से निलंबित

image

Jan 21, 2020

विद्युत उपभोक्ता सेवा में लापरवाही के मामले में दो कनिष्ठ अभियंताओं को वितरण कंपनी प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ कंपनी प्रबंधन को लगातार शिकायतें मिल रही थी। जांच पड़ताल करने पर शिकायते सही पाई गई। शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण इलाको में गुणवत्तापूर्ण सतत विद्युत आपूर्ति की कंपनी प्रबंधन लगातार समीक्षा कर रहा है। इसमें शिकायतों की भी गंभीरता से जांच की जा रही है। इसमें कटघोरा देवरी क्षेत्र बालोद में पदस्थ कनिष्ठ अभियंताओं नारायण प्रसाद सोनी और सुनील कुमार ठाकुर के खिलाफ भी शिकायत मिली थी।

अन्य स्थान में किये गये अटैच

जांच उपरांत पावर कंपनीज के चेयरमैन शैलेंद्र शुक्ला और वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक मो. केसर अब्दुल हक ने इसे गंभीरता से लिया और कोताही बरतने वाले अभियंताओं के खिलाफ त्वरित कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किए है। कंपनी प्रबंधन से मिले निर्देश पर कार्यपालक निदेशक बजरंगी मिश्रा दोनों इंजीनियरों का निलंबन आदेश जारी किया है। इसमें हसदेव बांगो वितरण केंद्र संभाग कटघोरा में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता सोनी को निलंबन अवधि के मुख्यालय वृत्त कोरबा और देवरी वितरण केंद्र में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता ठाकुर को मुख्यालय वृत्त दुर्ग में अटैच किया गया है।