Loading...
अभी-अभी:

गैरहाजिर होने के बाद भी सरकारी कर्मचारी को मिला वेतन

image

Jul 6, 2018

धमतरी में स्वास्थ्य विभाग का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां एक माह से गैरहाजिर होने के बाद भी एक सरकारी कर्मचारी को उस माह का पूरा वेतन मिल गया। ये मामला उजागर होने के बाद हर कोई दंग रह गया है की आखिर ये हुआ कैसे इस पूरे मामले का खुलासा आरटीआई से मांगी गई जानकारी से हुआ है।

दरअसल जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मे राजीव बघेल नाम के एक कर्मचारी डीपीएम के पद पर पदस्थ है जो साल 2015 के दिसंबर माह में लगातार किसी को बिना बताये एक माह तक गैरहाजिर रहे लेकिन ताज्जुब की बात ये है की उस कर्मचारी को बकायदा पूरे माह का वेतन 47 हजार 211 रूप्ये मिल गया ऐसे में वहां पदस्थ उच्च अधिकारियो की कार्यशैली को लेकर सवाल उठ रहे है आखिर बिना जांच पडताल के उस अनुपस्थित कर्मचारी के हाजरी रजिस्ट्रर को बिना जांचे कैसे वेतन दे दिया गया। 

क्या मामले में किसी तरह का भष्ट्राचार तो नही हुआ है या फिर उस राशि का बंदरबाट। कई ऐसे सवाल इस मामले को लेकर उठ रहे है जिसकी जांच होने पर कई सारे राज खुल सकते है वहीं इस मामले मे जिला स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है की ये उनके इस कार्यालय में पद स्थापना के पहले का मामला है बहरहाल जिला प्रशासन इस मामने की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।