Loading...
अभी-अभी:

कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं, हाथ मिलाने, गले मिलने से बचे - स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

image

Mar 19, 2020

रायपुरः छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सामाजिक भेंट कम करे और हाथ मिलाने, गले मिलने से बचे राज्य सरकार ने संख्या बढ़ने की दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए 400 बिस्तर मरीजों के लिए तैयार रखे है, लेकिन संख्या बढ़ने पर आपात काल की स्थिति में परेशानी हो सकती है। सिंहदेव ने कहा कि कोरोना के 70 में से पहला पॉजीटिव मिला है। उन्होंने कहा कि विदेश से आने वालों को ज्यादा ध्यान देना चाहिए। चूंकि कोरोना को परिलक्षित होने में 14 दिन का समय लग जाता है। लोगों को घर में ही रहकर विशेष ध्यान रखना चाहिए।

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 169

देश भर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। इस महामारी के कारण देश भर में सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। केंद्र सरकार ने यह आदेश जारी किया। इनमें सीबीएसई-जेईई मेन्स समेत विद्यालय व विश्वविद्यालय स्तरीय और प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 31 मार्च के बाद की नई तारीखें तय करने को कहा है। हालांकि आईसीएसई परीक्षाएं तय शिड्यूल पर होंगी। दुनिया भर में अब तक एक लाख 45 हज़ार से ज़्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और 5400 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 169 हो गई है।