Loading...
अभी-अभी:

उदंती अभयारण्य में हुई अवैध पेड़ कटाई की उच्च स्तरीय जांच विवादों में...

image

Oct 5, 2019

पुरूषोत्तम पात्रा : गरियाबंद के उदंती अभयारण्य में हुई अवैध पेड़ कटाई की उच्च स्तरीय जॉच विवादों की भेंट चढ गयी है। अपर प्रधान वन सरंक्षक के नेतृत्व में एक जॉच टीम ने दो दिन तक जंगल की खाक जानने के बाद मीडिया के सामने जो बयान दिया उसे देखकर नहीं लगता कि विभाग मामले में कोई ठोस कार्यवाही करने के मूड में है, जॉच टीम अधिकारी देवाशीष दास ने बडे पैमाने पर अवैध कटाई की बात तो स्वीकार की है, मगर अपने विभाग को बचाते हुए उऩ्होंने तस्करों पर विभाग द्वारा समय समय पर की गयी कार्यवाही पर संतोष भी जताया है।

इससे साफ है कि जॉच के बाद कोई बड़ी कार्यवाही होने वाली नही है, हालांकि उन्होंने वनों को बचाने के लिए विभाग द्वारा ओर बेहतर उपाय करने का भी सुझाव दिया है, यही नहीं जॉच टीम के सामने ही ग्रामीण आपस में भिड़ गये, एक तरफ शिकायतकर्ताओं ने मोर्चा संभाले रखा तो दूसरी तरफ गॉव के बाकी लोगों ने शिकायतकर्ताओं पर ही गंभीर आरोप मढ़ दिये, ग्रामीणों के मुताबिक शिकायतकर्ताओं पर पहले से ही अवैध कटाई के कई मामले दर्ज है, कुछ तो वन विभाग के सामने फरारी काट रहे है मगर आज जॉच टीम के सामने प्रकट हो गये है।