Loading...
अभी-अभी:

महात्मा गांधी किसी दल विशेष के नहीं, पूरे राष्ट्र के हैं: दिग्विजय सिंह

image

Oct 5, 2019

सुनील वर्मा : कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि महात्मा गांधी किसी दल विशेष के नहीं है वह पूरे राष्ट्र के हैं। महात्मा गांधी कि 150वीं जयंती के मौके पर भाजपा जिस तरह से हर पंचायत में जाने का दावा कर रही है और उन्हें अपना बताने की कोशिश कर रही है। सबसे पहले वह यह साफ करे कि भारतीय जनता पार्टी के नेता यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह राष्ट्रपिता के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त मानते हैं या गांधी का हत्यारा।

पटवारी प्राथमिकता से करें किसानों का काम...
पटवारियों की हड़ताल पर उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर संकट का है। पटवारियों को चाहिए कि वे किसानों की समस्याओं के बारे में जल्द से जल्द अपना सहयोग प्रदान करें और जो भी काम पटवारियों के पास आए उसे वे प्राथमिकता से करें। पटवारियों को उनका समर्थन है लेकिन उनकी शिकायत नहीं आनी चाहिए। 

अतिवृष्टि से 16000 करोड़ का नुकसान
उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से प्रदेश में करीब 16000 करोड रुपए का नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्र से 10,000 करोड़ की सहायता राशि मांगी है, ऐसे में केंद्र सरकार को जल्द से जल्द जारी करना चाहिए। ताकि राहत कार्य शुरू कराए जा सके। उन्होंने इस बार की बारिश को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की भी केंद्र सरकार से मांग की है। दिग्विजय सिंह शनिवार को खादी ग्राम उद्योग के जीवाजी गंज स्थित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।