Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः15 वर्षीय बालक प्रमोद बारीक वीरता पुरस्कार से किया जायेगा सम्मानित

image

Jan 24, 2020

गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले ऐसे वीर बच्चों को राज्यपाल की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा, जिन्होंने कम उम्र में अपनी अपार साहस का परिचय देकर दूसरों की मदद की। ऐसे ही वीरता पुरस्कार के लिए रायगढ़ जिले के जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत भठली के 15 वर्षीय बालक प्रमोद बारीक का चयन हुआ है, जिससे परिवार और गांव में हर्ष का माहौल है। 15 अगस्त 2019 को रक्षाबंधन के दिन बालक ने एक 7 साल की बच्ची को गांव के ही तालाब में डूबने से बचाया था।

गांव और परिवार के लोगों में खुशी का माहौल

रायगढ़ जिले के सरिया थाना अंतर्गत ग्राम भठली के प्रमोद चयन वीरता पुरस्कार के लिए हुआ है जिसे सुनकर और गांव और परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है। साहसी बालक को 26 जनवरी 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल अनुसुइया उइके के द्वारा वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। दरअसल 15 वर्षीय बालक ने 15 अगस्त रक्षाबंधन के दिन एक 7 वर्षीय बच्ची को गांव के तालाब में ही डूबने से बचाया था। बता दें कि प्रमोद बारिक को खुद तैरना नहीं आता लेकिन जब उसने एक अपने ही गांव की बच्ची को नदी तालाब में डूबते हुए देखा तो वह तालाब में छलांग लगाकर उसकी जान बचाई। प्रमोद अभी आठवीं कक्षा में पढ़ रहा है। आगे पढ़ाई करके आईपीएस अफसर बनना चाहता है। उसके परिवार में माता पिता के साथ चाचा चाची और उसके भाई बहन रहते हैं।