Loading...
अभी-अभी:

गैस सिलेंडर न मिलने से परेशान सैकड़ो उपभोक्ताओं ने कलेक्टर बंगले के सामने खाली सिलेंडर रखकर किया प्रदर्शन

image

Aug 1, 2018

निशा मशीह - घरेलू गैस सिलेंडर के लिए बार-बार रजिस्टे्रशन कराने के अलावा दिन भर लाईन में लगने के बाद भी सिलेंडर नही मिलने से परेशान सैकड़ो उपभोक्ताओं ने आज सुबह-सुबह जिला कलेक्टर शम्मी आबिदी के बंगले के सामने जाम लगाते हुए नारेबाजी की और इंडेन गैस एजेंसी संचालक की मनमानी का आरोप लगाते हुए बंगले के सामने ही खाली गैस सिलेंडर रखकर चक्काजाम भी कर दिया सुबह-सुबह हुई इस घटना के मामले में कलेक्टर ने काफी गंभीरता से लेते हुए गैस संचालक के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई और बंगले के सामने प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों को भी नोटिस जारी करने कहा है।

प्रदर्शनकारियों से जप्त किया भरे 20 सिलेंडर

लंबे समय से इंडेन गैस एजेंसी संचालक से शहर के वो उपभोक्ता खासे परेशान थे जिनका खाली सिलेंडर फिर से रिफिलिंग नही होनें से वे आक्रोशित होकर कलेक्टर बंगले के सामने पहुंचकर प्रदर्शन करने में लग गए थे और उनके साथ महिलाएं भी थी सुबह-सुबह हुए चक्काजाम व जिला कलेक्टर के बंगले के सामने घेराव व नारेबाजी पर खादय विभाग की टीम इंडेन गैस एजेंसी गोदाम पहुंचकर स्टाक की जांच करते हुए 20 से अधिक भरे सिलेंडर जब्त करने के बाद संचालक से पूरी जानकारी मांगी है।

एसडीएम ने उपभोक्ताओं को नोटिस जारी करने की कही बात

इस संबंध में खाद्य अधिकारी का कहना है कि गैस संचालक की लापरवाही से उपभोक्ताओं को समय पर सिलेंडर नही मिल पा रहा है और इस मामले में उसे नोटिस भी जारी किया गया है वहीं रायगढ़ एसडीएम ने भी उन गैस उपभोक्ताओं को नोटिस जारी करने की बात कही है जिन्होंने बिना अनुमती कलेक्टर बंगल के सामने नारेबाजी करते हुए चक्काजाम व गेट का घेराव किया था उसे काफी गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने नियम के विपरीत माना है उनका कहना है कि आंदोलन या प्रदर्शन से पहले नियमानुसार अनुमती ली जाती है लेकिन अचानक कलेक्टर बंगले का घेराव करके नारेबाजी करके चक्काजाम करना अनुचित है।