Loading...
अभी-अभी:

कलेक्टर दीपक सिंह ने विशेष जनसुनवाई के दौरान 300 करोड़ के मुआवजे का रखा प्रावधान

image

Aug 1, 2018

दीपक उपध्याय : कल दोपहर 11:00 बजे कलेक्टर दीपक सिंह ने विशेष जनसुनवाई रखी इस विशेष जनसुनवाई में विधवा पेंशन आवास योजना BPL कार्ड पंजीयन उद्योग से संबंधित कई समस्याएं कलेक्टर के सामने आईं जिनका निराकरण करने के लिए इन सभी विभाग के अधिकारियों को उन्होंने जनसुनवाई में बैठा रखा था इन सभी समस्याओं का निराकरण के लिए सभी अधिकारियों को समस्याएं प्रेषित कर दी गई।

इन मुख्य समस्याओं में खेड़ा एवं बरदरी के 281 किसानों का करीब 300 करोड़ का मुआवजा का भी प्रावधान था जिसमें कलेक्टर दीपक सिंह ने 8 तारीख के पहले पहले मुआवजा राशि एवं इसके साथ ही करीब 46 करोड़ ऑटो टेस्टिंग ट्रैक के भी राशि डालने का प्रावधान SDM को दिया इसके अलावा प्रतिभा सिंटेक्स एवटेक कंपनी के मजदूर भी आए थे। 

प्रतिभा सिंटेक्स के मजदूरों की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे विजय शर्मा ने कहा कि 76 श्रमिकों को पुनः रख लिया जाए एवं इसके अलावा भी जो बाहर श्रमिक बैठे हैं उन्हें रख लिया जाए एवं उनकी मांगों को भी कंपनी प्राथमिकता दे। कलेक्टर दीपक सिंह ने अपने शब्दों में सभी श्रमिकों को सचेत कर दिया है कि उद्योगों पर दबाव ना बनाएं और उन्हें सुचारु रुप से चलने दे और उन्होंने प्रतिभा सिंटेक्स कंपनी के बाहर धरना दे रहे श्रमिकों को भी बता दिया है कि आज के बाद कोई धरना नहीं होगा यदि इस धरने से लायन आर्डर डिस्टर्ब हो रहा है तो उस धरने को तुरंत बंद करने का प्रावधान मैं आज ही पारित करूंगा।

पीथमपुर से इंडस टाउन फेस 2 एवं देव श्री कॉलोनी के भी कई रहवासी आए देव श्री कॉलोनी से पार्षद पप्पू आसोलिया करीब 2 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके रहवासियों को कलेक्टर से मिलवाने लाए थे जिन्होंने अपनी कॉलोनी की समस्याओं से अवगत कराएं एवं कालोनाइजर के खिलाफ आवेदन दिया जिसके बाद कलेक्टर दीपक सिंह ने भी रहवासियों को कह दिया कि जितने भी कॉलोनी में प्लाट बचे हैं उन प्लाटो को शासन क्रय करके वहां का डेवलपमेंट करेगी कई लोगों ने एसपी वीरेंद्र सिंह को बताया कि चोरी की घटनाएं अत्यधिक बढ़ रही है इस पर SP वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पेट्रोलिंग एवं गश्त बढ़ा रहे हैं और कुछ ही दिनों में कई गाड़ियां भी जब्ती हुई है और आगे भी हम गस्त एवं चेकिंग के द्वारा अपराधों पर नियंत्रण रखेंगे।